राम मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरुआत
राज्यपाल से सहयोग स्वरुप चैक लेकर की शुरुआत
संवाददाता
देहरादून। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से मिलकर अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के नाम उनसे व्यक्तिगत चैक सहयोग स्वरूप लेकर की।
इस अवसर पर अशोक तिवारी ने बताया कि वर्तमान पीढ़ी को घर घर जाकर श्रीराम जन्म भूमि की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराया जाएगा। उत्तराखंड के प्रत्येक नगर, गांव, बस्ती के हर हिंदू परिवार तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति उत्तराखंड के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर राम मंदिर का साहित्य देंगे एवं उनका सहयोग लेंगे ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह शशीकांत दीक्षित, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख जगदीश, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रांत प्रचारक युद्धवीर, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविदेव आनंद, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार एवं नीरज मित्तल उपस्थित रहे।