शनिवार, 27 जुलाई 2019

यूपीजेईए का असहयोग आन्दोलन जारी

यूपीजेईए का असहयोग आन्दोलन जारी
काँवड़ क्षेत्र को छोड़कर प्रदेश भर में यूपीजेईए सदस्यों ने तीसरे दिन भी 8 घण्टे ड्यूटी के बाद शाम 5 बजे से किया मोबाइल बंद
प0नि0संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा अवर अभियंता से सहायक अभियंता के पदों पर प्रोन्नति की माँग को लेकर असहयोग आन्दोलन जारी रहा। एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा नियमानुसार 8 घण्टे ड्यूटी पूरी करने के उपरान्त शाम 5 बजे से मोबाइल बंद कर दिये गये। प्रदेश भर में यूपीजेईए के सदस्य सक्रियता से असहयोग आंदोलन में शामिल रहे।
केन्द्रीय अध्यक्ष जीएन कोठियाल ने अवगत कराया कि वर्ष 2016 में यूपीसीएल का स्ट्रक्चर पास होने के उपरान्त दिनाँक 21/8/12 की अन्तिम वरिष्ठता सूची से ही प्रोन्नति की गयी थी। इसमें से 2004-05 बैच के क्रम संख्या 199 तक के अवर  अभियंताओं की प्रोन्नति की जा चुकी है। इसी क्रम में आगे इसी बैच के अवर अभियंताओं की प्रोन्नति की जानी हैं। उन्होंने बताया कि प्रोन्नत किये जाने वाले कई अवर अभियंताओं को प्रबंधन द्वारा पहले ही सहायक अभियंताओं का प्रभार दिया गया है अतः वर्तमान में जेई से एई के रिक्त पदों पर प्रोन्नति किये जाने में कोई भी वरिष्ठता का विवाद नहीं है। उन्होंने प्रबन्धन से संवर्ग को न्याय प्रदान करते हुए शीघ्र ही पदोन्नति सूची जारी कर गतिरोध समाप्त करने की माँग की। 
प्रान्तीय महासचिव जेसी पन्त ने प्रबंधन पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि वह प्रोन्नति न करने के नये नये बहाने खोज रहा है, इससे यूपीजेईए के सदस्यों का प्रबन्धन से विश्वास समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन प्रदेश की जनता के प्रति पूर्णतः जिम्मेदार एवं संवेदनशील है, इसी कारण से काँवड़ यात्रा के सदस्यों को आंदोलन से अलग रखा गया है। बारिश के मौसम में 48 सहायक अभियंताओं का स्थानांतरण किया जाना आंदोलन को बदनाम करने की साज़िश है।इससे जनता को होने वाली किसी भी असुविधा के लिये प्रबन्धन स्वयं जिम्मेदार है।
प्रान्तीय अध्यक्ष रविन्द्र सैनी ने बताया कि एसोसिएशन के समस्त सदस्य एकजुट हैं एवं सक्रियता से असहयोग आंदोलन के तहत वर्क टू रूल के तहत कार्य कर रहे हैं। प्रबन्धन को  अवर अभियंता से सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति आदेश तुरन्त ही निर्गत करने चाहिये एवं 2008-09 बैच से  समस्त अवर अभियंताओं की वरिष्ठता सूची का भी निस्तारण न्यायालय के आदेशों के अनुसार सुनिश्चित करना चाहिये।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...