यूपीजेईए का असहयोग आन्दोलन जारी
यूपीजेईए के सदस्य कर रहे वर्क टू रूल
कांवड़ क्षेत्र के सदस्यों को आंदोलन से मुक्त रखा गया
संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन का अवर अभियंता से सहायक अभियंता के पदों पर प्रोन्नति की मांग को लेकर असहयोग आन्दोलन लगातार जारी है।
प्रदेश भर में यूपीजेईए के सदस्य सक्रियता से असहयोग आंदोलन में शामिल रहे। वर्क टू रूल के अन्तर्गत समस्त सदस्यों के विभागीय मोबाइल पफोन अवकाश के दिन भी बंद रहे। संघ भवन माजरा में असहयोग आंदोलन की अभी तक की गतिविधियों की समीक्षा भी की गयी।
केन्द्रीय अध्यक्ष जीएन कोठियाल ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि प्रबन्धन को निगम एवं कार्मिकों के हित में कार्य करना चाहिये परन्तु प्रबन्धन उन कार्मिकों की पदोन्नति में रोड़ा अटका रहा है जिन्हें प्रबंधन ने ही उच्च पदों का एवं अन्य अतिरिक्त प्रभार दिया हुआ है। उन्होंने प्रश्न उठाया कि उत्तराखण्ड के ये मूल निवासी अवर अभियंता आखिर न्याय मांगने कहां जायेंगे।
केन्द्रीय अध्यक्ष ने निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिनांक 29/8/18 की जनहित याचिका संख्या 115/2018 में उच्च न्यायालय ने कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु कमेटी निर्माण किये जाने एवं प्रत्येक तीन माह में बैठक किये जाने का आदेश निर्गत किया था, परन्तु आज तक कुछ नहीं किया गया। उन्होंने प्रोन्नति को लेकर प्रबन्धन पर अवर अभियंता संवर्ग के खिलाफ पक्षपात किये जाने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रबन्धन को चेतावनी देते हुए कहा कि ध्यानाकर्षण आंदोलन के दौरान यदि किसी भी सदस्य का उत्पीड़न किया गया तो एसोसिएशन आंदोलन को उग्र रूप देने के लिए बाध्य होगा।
केन्द्रीय उप महासचिव संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में मानसून सक्रिय है, साथ ही निगम में अवर अभियंताओं, सहायक अभियंताओं एवं लाइन स्टाफ की भारी कमी है एवं तैनात कार्मिकों पर कई अतिरिक्त प्रभार हैं। अतः प्रबन्धन को निष्पक्ष होकर सकारात्मक पहल करते हुए जेई से एई के रिक्त पदों पर शीघ्र ही प्रोन्नति आदेश जारी करते हुए गतिरोध समाप्त करना चाहिये।
प्रान्तीय सचिव पवन रावत ने बताया कि एसोसिएशन के समस्त सदस्य एकजुट हैं एवं सक्रियता से असहयोग आंदोलन के तहत वर्क टू रूल कार्य कर रहे हैं। प्रबन्धन को अवर अभियंता से सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति आदेश तुरन्त ही निर्गत करने चाहिये एवं न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए 2008-09 से अब तक के समस्त अवर अभियंताओं की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी करनी चाहिये। प्रान्तीय महासचिव ने मांग की कि वर्ष 2016 में स्वीकृत यूपीसीएल स्ट्रक्चर के समस्त रिक्त पदों पर अविलम्ब भर्ती की जानी चाहिये जिससे कि पफील्ड में तैनात कर्मियों पर काम का दबाव कम हो सके।
बैठक में कर्ण सिंह, रविन्द्र सैनी, राजीव खर्कवाल, नवनीत चौहान, बीएस पंवार, सुनील उनियाल, राहुल अग्रवाल, आनंद रावत, सुधीर बड़ोनी, विमल, अमित भट्ट आदि मौजूद रहे।
रविवार, 28 जुलाई 2019
यूपीजेईए के सदस्य कर रहे वर्क टू रूल
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...

-
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...
-
सातवें वेतन आयोग के बाद आएगा आठवां वेतन आयोग! एजेंसी नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी कंपोनेंट्स का फायदा...
-
बच्चों को सर्दी और जुकाम में देने वाले कफ सिरप में जहर 8 राज्यों में उक्त जहरीले कफ सीरप की बिक्री पर लगी रोक एजेंसी नई दिल्ली। कोल्डबेस्ट-प...