गुरुवार, 8 अगस्त 2019

बिना कारण बताए चुनाव रद्द करने पर शिकायत दर्ज कराई

बिना कारण बताए चुनाव रद्द करने पर शिकायत दर्ज कराई

कोतवाली हल्द्वानी में जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर

प०नि०संवाददाता

हल्द्वानी। ग्रीन सिटी सर्राफा एसोसिएशन के निर्धारित चुनाव 9 अगस्त  को होने थे, जिसके लिए बकायदा 25 जुलाई  को नामांकन हुए थे। जिसके लिए दो दो हजार रुपये नामांकन शुल्क जमा कर उम्मीदवारों के नामाँकन कराया था। आज अचानक बिना कारण बताये चुनाव अधिकारियों द्वारा एक दिन पूर्व चुनाव रद्द करने पर सर्राफा एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को एक ज्ञापन सौंप कर न्याय की मांग की है। कोतवाली हल्द्वानी में भी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जसपाल सिंह, उपाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद मंगल, महामंत्री घनश्याम रस्तोगी, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार तरुण भारद्वाज, सतीश भोला, राहुल रस्तोगी, पवनित नागपाल, सुमित रस्तोगी, राजेश वर्मा, राजकुमार रस्तोगी, आदि कई सर्राफा व्यापारी मौजूद थे। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी ने इनकी मांग को जायज बताते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बाद में सभी सर्राफा व्यापारी देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर से मिले‌ उन्होंने सर्राफा एसोसिएशन को देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल से सम्बद्ध करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुँवर ने सर्राफा व्यवसायों से कहा कि वह आमसभा में प्रस्ताव पारित कर निवेदन करेंगे तो विचार किया जाएगा। जसपाल सिंह ने बताया कि सर्राफा व्यवसाई कल आम सभा कर निर्णय ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...