शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

पेयजल कर में अप्रत्याशित वृद्धि का विरोध

पेयजल कर में अप्रत्याशित वृद्धि का विरोध

कांग्रेसियों ने पेयजल सचिव को ज्ञापन सौंपकर आदेश निरस्त करने की मांग की

संवाददाता

देहरादून।महानगर  कांग्रेस कमेटी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में पेयजल सचिव अरविन्द सिंह ह्रयांकी से मुलाकात कर उन्हें पेयजल कर में की जा रही अप्रत्याशित वृद्धि का आदेश निरस्त किये जाने की मांग की।

सचिव पेयजल को सौंपे ज्ञापन मेला लालचन्द शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा पिछले बिलों की अपेक्षा वर्तमान में पेयजल कर में बेतहाशा वृद्धि की गई है जिससे दिन प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई में आमजन पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह भी संज्ञान मे आया है कि पानी के बिलों में 20 प्रतिशत वृद्धि के उपरान्त विभाग द्वारा प्रतिवर्ष पेयजल कर में 15 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि की जा रही है।

लालचन्द शर्मा ने पेयजल कर में की गई बेतहाशा वृद्धि के आदेश निरस्त करवाये जाने तथा पूर्व की भांति पेयजल के मीटर लगाये जाने की भी मांग की है जिससे आमजन पर पड़ रहा कर वृद्धि का बोझ कम हो सके तथा पानी की वेस्टेज को बढ़ने से रोका जा सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के अलावा पूर्व विधायक राजकुमार, पार्षद डाॅ0 विजेन्द्र पाल, अर्जुन सोनकर, पीसीसी सदस्य राजेश शर्मा, पूर्व पार्षद प्रकाश नेगी, देवेन्द्र सती, नीनू सहगल, सुमित राठौर, नागेश रतूड़ी आदि कांग्रेसजन शामिल थे।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...