गुरुवार, 8 अगस्त 2019

प्रेमनगर में  ट्रेड फेयर का उद्घाटन

प्रेमनगर में  ट्रेड फेयर का उद्घाटन 

एक ही छत के नीचे मिल रहा सामान

प०नि०संवाददाता

देहरादून। प्रेम नगर में  ट्रेड फेयर का उद्घाटन किया गया। मेले के संयोजक राजेश रावत व आर एस यादव ने बताया कि प्रेम नगर की जनता को  मेले में घरेलू सामग्री व बच्चों के लिए ऊंट की सवारी खिलौने झूले लगाए गए हैं। 

 यहां पर बहुत सारी सामग्री व बच्चों के झूले या मनोरंजन की बहुत सारी सुविधाएं मिल रही है। यह मेला दशहरा ग्राउंड प्रेम नगर निकट गुरु नानक स्कूल के पास लगा हुआ है और इसमें झूले ही झूले, विदेशी झूले बच्चों के झूले ऊंट की सवारी खादी वस्त्र कुर्ता साड़ी हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम बेडशीट जूती राजस्थानी बच्चों के खिलौने ज्वेलरी वह राजस्थानी खड़े, राजस्थानी चूर्ण, नमकीन अचार, सौंदर्य का सामान, फाइव डी सिनेमा व बहुत सारी अन्य सामग्री लगाई गई। 

यहां मेला एक अलग ही ब्राइट में तब्दील हुआ है। मेले की खास बात है कि  यहां पर प्रेम नगर बडोवाला के आसपास जितने भी लोग या जितने भी कॉलोनियों के लोग आते हैं उनको सम्मान या घरेलू उपकरण में बहुत सारी सुविधाएं मिल रही है और लोगों ने जमकर खरीदारी करने पर भारी भीड़ छुटने को देखी गई है।

 मेले के संयोजक राजेश रावत कहा कि पहले भी कई मेले लगा चुके हैं और उन्होंने बताया कि यह मेला हम अपने देहरादून की जनता के लिए वह जो लोग दूर जाने में कठिनाइयां महसूस करते हैं उनके लिए यहां उपलब्ध एक ही जगह पर सारा सामान मिल रहा है। मेले का आकर्षक है कि यहां बड़े बड़े झूले गढ़वाली दाल, जूस और उत्तराखंड की खादी खादी ग्राम उद्योग की स्टॉल भी लगाए गए हैं यह मेला 18 अगस्त तक चलेगा।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...