सोमवार, 19 अगस्त 2019

राष्ट्रीय प्राथमिकता को पूरा करना बैंक आफ इंडिया का संकल्पः अमित राय

राष्ट्रीय प्राथमिकता को पूरा करना बैंक आफ इंडिया का संकल्पः अमित राय
बैंक आफ इंडिया के अंचल स्तर पर विचार विमर्श के लिए बैठकों का आयोजन

देहरादून। बैंक आपफ इंडिया द्वारा अंचल स्तर पर बाटम टू अप लेबल में विचार-विमर्श की प्रक्रिया का प्रारंभिक दौर पूरा किया गया जिसमें अंचल क्षेत्र में आने वाली सभी शाखाओं के प्रबंधकों ने हिस्सा लिया।
बैठक की अध्यक्षता प्रधान कार्यालय से आए महाप्रबंधक अमित राय ने देहरादून अंचल के आंचलिक प्रबंधक सर्वेश्वर बिहुला के साथ संयुक्त रूप से की। अभियान का लक्ष्य स्थानीय स्तर पर विचारों का आदान-प्रदान करना तथा बैंक के प्रदर्शन की समीक्षा साथ ही राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ तालमेल स्थापित करना था। इस प्रकार के पहले विमर्श में शाखाओं को स्वयं का मूल्यांकन करने, प्रासंगिक मामलों पर चर्चा करने तथा भविष्य के लिए आवश्यक नीति तैयार करने की प्रक्रिया में शामिल किया गया। साथ ही इस ध्यान इस बात पर फोकस किया गया कि इनोवेशन लाने के लिए तथा बिग डाटा एनालिसिस का लाभ उठाने के लिए अधिक आईटी कंटेंट के साथ अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को किस प्रकार से अधिक ऋण उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर पीएसबी के लिए रोडमैप तैयार करने के विचार से बैठक के दौरान अनेक विषयों पर चर्चा हुई। मसलन डिजिटल भुगतान पीएसबी में कारपोरेट प्रशासन एमएसएमई रिटेल तथा कृषि क्षेत्र को अग्रिम निर्यात ऋण, वित्तीय ग्रिड की स्थापना तथा 5 ट्रिलियन डालर की अवस्था बनाने के लिए बैंक ऋण प्रदान करना आदि।
इस अवसर पर देहरादून अंचल के प्रबंधक सर्वेश्वर बेहुरा ने बताया कि इस प्रकार के व्यापक विचार-विमर्श के परिणामस्वरूप सुझाव प्राप्त करने में सहायता हुई कि किस प्रकार से पीएसबी तथा विशेष रूप से बैंक आफ इंडिया राष्ट्र निर्माण में और अधिक प्रभावी भूमिका अदा कर सकते हैं। इन सुझावों को एकत्र किया गया तथा प्रत्येक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शाखाओं के तुलनात्मक प्रदर्शन के मूल्यांकन के साथ अधिक चर्चा के लिए एसएलबीसी राज्य स्तर पर भेज दिया गया है। 
उन्होंने कहा कि एसएलबीसी स्तर के बाद अंतर बैंक तथा अंतर बैंक कार्य निष्पादन की तुलना एवं सभी पीएसबी में कार्यान्वयन के लिए सुझाव के संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम रूप से विचार किया जाएगा।
बेहुरा ने कहा कि परामर्श की प्रक्रिया ने शाखा स्तर तक कार्य में भागीदारी करने एवं सुनिश्चित उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने का नया बोध उत्पन्न किया है तथा भविष्य के रोड मेंप को लागू करने, प्रदर्शन सुधारने तथा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ और बेहतर तालमेल बैठाने के लिए बैंक आफ इंडिया प्रतिबद्व है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...