रविवार, 25 अगस्त 2019

संयुक्त अरब अमीरात में एक पत्नी द्वारा डाइवोर्स मांगने का दिलचस्प मामला

पति नेक दिल, दयालु और घरेलू काम-काज में बंटाता है हाथ,
संयुक्त अरब अमीरात में एक पत्नी द्वारा डाइवोर्स मांगने का दिलचस्प मामला



एजेंसी
आबूधबी। यूएई में एक पत्नी द्वारा तलाक मांगने का बड़ा दिलचस्प मामला सामने आया है। महिला शौहर द्वारा न तो प्रताड़ित है, न ही उसके साथ कभी कोई  बुरा बर्ताव हुआ है। इसके विपरीत उसका शौहर बेहद नेक दिल, दयालु और घरेलू काम-काज में खुशी-खुशी हाथ बंटाने वाला इंसान है। उसके इन्हीं अच्छे गुणों से उसकी बीवी परेशान है और उससे तलाक चाहती है। दोनों की शादी का एक साल हुआ है। पत्नी की शिकायत है कि इस एक साल में उसके शौहर ने कभी क्रूरता भरा कोई काम किया ही नहीं और यह उसकी परेशानी का सबब है।
उसका कहना था कि शौहर घरेलू काम में उसकी मदद करता है और समय-समय पर गिफ्रट देकर उसे खुश करता रहता है। महिला ने संयुक्त अरब अमीरात के फुजैरा की शरिया अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी है। उसकी शिकायत है कि उसे अत्यधिक प्यार किया जा रहा है, जिससे वह ठगा-सा महसूस करती है। महिला का कहना है कि बिना क्रूरता के इस शादी वाले संबंध से वह तंग आ गयी है। हालांकि फुजैरा की शरिया अदालत ने कहा पति का अत्यधिक प्यार तलाक की वजह नहीं बन सकता। 
महिला ने तलाक मांगने की अजीबोगरीब वजहें गिनायी हैं। उनसे कहा कि मैंने पति को वजन बढ़ाने के लिए कहा तो वह ज्यादा डाइट लेकर कसरत के लिए भी जाने लगा। इस दौरान उसकी एक टांग टूट गयी, लेकिन उसने कभी इसकी शिकायत तक नहीं की। ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई व्यक्ति इतना दयालु हो? 
पत्नी ने अदालत से शिकायत की है कि उसके पति ने कभी उससे बहस नहीं की। पत्नी ने बताया कि मुझे सच में बहस और चर्चा की जरूरत है एक व्यक्ति अपने वैवाहिक जीवन में इतना प्यारा और मददगार कैसे हो सकता है। मेरा वैवाहिक जीवन आज्ञाकारिता व प्रेम से भरा हुआ है इसलिए मुझे तलाक चाहिए।
पत्नी का कहना है कि मैं कोशिश करती हूं कि कम-से-कम एक दिन तो पति मुझसे लड़ जाए, पर वह प्यार से मुझे माफ कर देता है और मेरे सारे किये कराये पर प्यार से पानी फेर देता है। पति अपने पत्नी से ज्यादा प्यार करता है और उसकी हर चाहत पूरी करता है।   
 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...