रविवार, 1 सितंबर 2019

11 महीने की बच्ची के साथ-साथ गुडिया के पैरों में भी चढ़ाना पड़ा प्लास्टर

11 महीने की बच्ची के साथ-साथ गुडिया के पैरों में भी चढ़ाना पड़ा प्लास्टर



दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में एक वार्ड में भर्ती एक बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है। 11 महीने की मासूम अपने दोनों पैर हवा में लटकाए हुए है।
एजेंसी
नई दिल्ली। दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में एक वार्ड में भर्ती एक बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है। 11 महीने की मासूम अपने दोनों पैर हवा में लटकाए हुए है, फोटो में साफ नजर आ रहा है कि बच्ची के दोनों पैरों में प्लास्टर लगा हुआ है। बच्ची के बगल में एक गुड़िया भी कुछ इसी अंदाज में लेटी हुई है, गुड़िया के भी दोनों पैरों में प्लास्टर लगा हुआ है। जाहिर है कि गुड़िया के पैरों में चढ़ा प्लास्टर आपको अटपटा लग सकता है। लेकिन पूरी बात जानने के बाद शायद आपको भी यह स्थिति जायज लगने लगेगी। दरअसल 11 महीने की छोटी बच्ची का नाम जिक्रा मलिक है। जिक्रा खेलते वक्त बेड से जमीन पर गिर गई और उसके पैरों में गंभीर चोटें आ गईं। डॉक्टरों ने पैरों की स्थिति देखने के बाद प्लास्टर चढ़ाने का फैसला किया लेकिन बच्ची इतनी घबराई हुई थी कि डॉक्टर्स के लिए उसका इलाज मुश्किल हो गया था।
जिक्रा के परिजनों ने बताया उसकी गुड़िया उसका पसंदीदा खिलौना है और वह दिन भर अपनी गुड़िया के साथ खेलती है। डॉक्टरों ने तरकीब निकाली और मासूम को प्लास्टर चढ़ाने से पहले उसके सामने उसकी गुड़िया को प्लास्टर चढ़ाया। फिर क्या था, बच्ची ने आसानी से प्लास्टर लगवा लिया। 
अब अस्पताल के ऑर्थाेपेडिक ब्लॉक के 16 नंबर बेड पर बच्ची और गुड़िया पैरों में पलास्टर के साथ नजर आ जाएंगी। तस्वीर वायरल होने के बाद जिक्र पूरे अस्पताल में मशहूर हो गई है। डॉक्टर बताते हैं कि उसे अस्पताल में ज्यादातर लोग गुड़िया वाली बच्ची के नाम से जानती हैं। डॉक्टर्स के अनुसार वह अगले हफ्ते तक ठीक हो जाएगी। 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...