रविवार, 8 सितंबर 2019

आधार अपडेट हुआ महंगा, जानिए किस सर्विस के लिए कितने रुपए

आधार अपडेट हुआ महंगा, जानिए किस सर्विस के लिए कितने रुपए
यूआईडीएआई की वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करना और अन्य सेवाओं का लाभ उठाना फ्री रहेगा। नए शुल्क आधार केंद्रों पर जाकर इन सेवाओं के लिए लागू होंगे।



एजेंसी
नई दिल्ली। आधार डिटेल अपडेट कराने के लिए अब आपको और अधिक जेब हल्की करनी होगी।
यूआईडीएआई द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक आधार में पता, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए चार्ज में बदलाव किए गए हैं। सर्कुलर के मुताबिक नाम, पता, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे डेमोग्राफिक अपडेट के लिए नया शुल्क 50 रुपए है। इससे पहले इन्हीं बदवाल के लिए 25 रुपए फीस लगती थी। इसी तरह, बायोमेट्रिक डिटेल जैसे फोटोग्राफ, फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन को अपडेट करने पर अब 50 रुपए का शुल्क लगेगा। इसमें सभी तरह के टैक्स शामिल हैं।
आपके आधार डिटेल को अपडेट करने के लिए संशोधित शुल्क इस प्रकार है-
डेमोग्राफिक डिटेल को अपडेट कराने में जैसे नाम, मोबाइल नंबर आदि की फीस अब 50 रुपए देनी होगी।
बायोमेट्रिक अपडेट फीस भी 50 रुपए है। ये जानकारी यूडीआईएआई वेबसाइट के हवाले से है।
बता दें कि यूआईडीएआई की वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करना और अन्य सेवाओं का लाभ उठाना फ्री रहेगा। नए शुल्क आधार केंद्रों पर जाकर इन सेवाओं के लिए लागू होंगे। ध्यान दें कि आधार कार्ड को यूआईडीएआई की वेबसाइट से दोबारा प्रिंट कराने पर चार्ज देना पहले की तरह जारी रहेगा।
अपने आधार कार्ड को दोबारा प्राप्त करने के लिए आपको पहले की तरह 50 रुपए का शुल्क देना होगा। इसमें प्रिंटिंग चार्ज शामिल हैं। इसके अलावा स्पीड पोस्ट और जीएसटी चार्ज भी 50 रुपए के शुल्क में शामिल है। भुगतान के लिए आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेटिड कार्ड, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूपीआई सुविधा के जरिए भी भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप पहली बार आधार बनवा रहे हैं तो इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।
बता दें कि पांच साल की उम्र और 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट कराना जरूरी है। इसके लिए किसी तरह के भुगतान की भी जरुरत नहीं।


 


 


 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...