शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

आईस स्केटिंग की प्रतियोगिता में बिना मैदान मार ली बाजी

16वीं राष्ट्रीय आईस फिगर स्केटिंग प्रतियोगिता-2019 में आईस स्केटिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सितारे
आईस स्केटिंग की प्रतियोगिता में बिना मैदान मार ली बाजी



प0नि0संवाददाता
देहरादून। 16वीं राष्ट्रीय आईस फिगर स्केटिंग प्रतियोगिता-2019 में आईस स्केटिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 12 मेडल हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। यह जीत तब ज्यादा अहम हो जाती है जबकि प्रदेश में विश्व स्तरीय रिंक मौजूद होने के बावजूद उन्हें अभ्यास के लिए मैदान उपलब्ध नही है।  
यहां उज्जवल रेस्टोरेंट में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान आईस स्केटिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने जानकारी दी कि 29 से 30 अगस्त को गुरुग्राम में आयोजित 16वीं फिगर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने गए आईस स्केटिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के खिलाड़ी जीत दर्ज कर वापस लौटे। उन्होंने कहा कि राज्य में आईस स्केटिंग के लिए खेल का मैदान उपलब्ध नही है इसके बावजूद उनका जीत हासिल करना बड़ी बात है। राज्य के फिगर स्केटिंग खिलाड़ियों ने 12 मेडल राज्य की झोली में डाले।
गौर हो कि आईस स्केटिंग एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वाधान में गुरुग्राम में आयोजित हुई 16वीं राष्ट्रीय फिगर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए आईस स्केटिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से फिगर स्केटिंग के 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 11 खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 12 मिडिल हासिल किए।
आईस स्केटिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने फिगर स्केटिंग की सोलो और सिंक्रोनाइज स्केटिंग के अपने आयु वर्ग और स्पर्धाओं में भाग लिया। देशभर के करीब 110 खिलाड़ी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच जीत दर्ज की। आदर्श रावत ने अपने सोलो वर्ग में प्रथम स्थान, अपूर्वा सिंह और कनिष्का सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं अनुश्री शर्मा, समृद्वि तिवारी, युवराज गुलाटी, आदर्श रावत, ऐश्वर्या प्रभा सिंह, तनिष्का सिंह, यशस्वी सिंह, अपूर्व सिंह और आर्यन विश्वकर्मा ने सिंक्रोनाइज स्केटिंग में तृतीय स्थान हासिल किया। उत्तराखंड प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा।
राज्य टीम के मैनेजर कृष्णा तिवारी और टीम के सिंक्रोनाइज कोच शालू गुलाटी के साथ राष्ट्रीय फिगर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे राज्य के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आईस स्केटिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने कहा कि आईस स्केटिंग एसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से गुरुग्राम के आईस रिंक में आयोजित इस प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य के खिलाड़ियों ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि देशभर के उम्दा खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए राज्य के इन खिलाड़ियों ने प्रदेश में इस खेल के मैदान के बगैर ही जीत हासिल की, इसके लिए वह प्रशंसा के हकदार हैं।
पैन्यूली ने कहा कि राज्य के युवाओं में इस खेल के प्रति जो आकर्षण हैं इसी की वजह से आज राज्य में निष्ठा, हर्षिता और अस्तित्व जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हमारे पास हैं और उन्हीं से प्रेरणा पाकर राज्य के युवा इस खेल की ओर बड़ी तादाद में आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज हमारे पास अंतरराष्ट्रीय और 52 राष्ट्रीय स्तर के मेडल हैं।
उन्होंने बताया कि राजधानी देहरादून में एशिया क्षेत्र का सबसे बड़ा और अंतरराष्ट्रीय स्तर का आईस रिंक होने के बावजूद यह यहां के खिलाड़ियों को उसका लाभ नही मिल पा रहा है। इसके बावजूद प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर देश और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यदि उत्तराखंड सरकार स्पोर्ट्स कालेज स्थित आईस स्केटिंग रिंक को खुलवा कर इन खिलाड़ियों को अभ्यास की सुविधाएं प्रदान करें तो निश्चित ही हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में चमक पैदा करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने बताया कि रिंग खुलवाने के बाबत कई बार राज्य के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और मुख्य सचिव से निवेदन किया जा चुका है लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला।
प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के वरिष्ठ सदस्य सिगहारा सिंह, पदक जीतने वाले खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...