गुरुवार, 26 सितंबर 2019

कमाई का बेहतरीन मौका

कमाई का बेहतरीन मौका



आईआरसीटीसी 30 सितंबर को लाएगा आईपीओ
आईआरसीटीसी ने आईपीओ लाने के लिए अगस्त में सेबी को दस्तावेज सौंपे थे। अब खबर है कि रेल टिकट की सुविधा उपलब्ध कराने वाली यह कंपनी 30 सितबंर को आईपीओ लाएगी।
एजेंसी
नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) में निवेशकों को पैसे लगाने का जल्द मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी ने नवरात्रों के दौरान 30 सितंबर को अपना आईपीओ लाने का फैसला किया है। आईपीओ का प्राइस बैंड 315-320 रुपये रखा गया है। आईआरसीटीसी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिला है। हालांकि मोदी सरकार द्वारा कॉर्पाेरेट टैक्स में कटौती के बाद बाजार में तेजी देखी गई है। सरकार को उम्मीद है कि आईआरसीटीसी के आईपीओ से 400 करोड़ रुपए जुटा लेगी।
आईआरसीटीसी भारतीय रेल में खानपान सेवाओं के साथ-साथ ऑनलाइन रेल टिक बुक कराने की सुविधा उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही टूरिज्म के क्षेत्र में भी आईआरसीटी काम कर रही। कंपनी के शेयरों को बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराने की योजना है।
आईआरसीटीसी ने आईपीओ लाने के लिए अगस्त में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को दस्तावेज सौंपे थे। तब सूत्रों के हवाले से खबर थी कि यह आईपीओ 500 से 600 करोड़ रुपये का होगा। आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरिटीज (इंडिया) आईपीओ का प्रबंधन करेंगी।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...