रविवार, 1 सितंबर 2019

मोटेरा का वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम पीएम मोदी का सपना

मोटेरा का वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम पीएम मोदी का सपना



दुनिया का ये सबसे बड़ा स्टेडियम दिसंबर 2019 या  जनवरी 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा
एजेंसी
अहमदाबाद। मोटेरा में दुनिया का सबसे बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है। इसका काम पिछले 2 साल से चल रहा है और ये कहा जा रहा है कि दिसंबर 2019 या फिर जनवरी 2020 तक ये पूरी तरह से तैयार होकर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को सुपुर्द कर दिया जाएगा। बता दें कि ये स्टेडियम मौजूदा सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम की जगह बनाया जा रहा है और ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा।
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे और मौजूदा सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने इस स्टेडियम को पीएम मोदी का विजन बताया है। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में अमित शाह ने कहा है कि ये प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है। इस प्रोजेक्ट के जरिए गुजरात और भारत को विश्व स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी और ये हमारी लिए बहुत गौरव की बात है। आने वाले दिनों में जल्द ही इसका काम पूरा हो जाएगा, हमें खुशी है कि इसका काम तेजी से चल रहा है।
अमित शाह ने जिस स्टेडियम का जिक्र किया है, उसका काम 2017 से चल रहा है। इस स्टेडियम का काम राज्यसभा सांसद और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट परिमल नाथवाणी की निगरानी में हो रहा है। उन्होंने कहा है कि पहले पुराने स्टेडियम को ही रिनोवेट करने की बात हो रही थी, लेकिन बाद में 30 साल पुराने स्टेडियम की जगह नया निर्माण करने का ही फैसला लिया गया।
मोटेरा में पुराना स्टेडियम सन 1982 में बना था और उसमें सिर्फ 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। वहीं नए स्टेडियम में अब 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इस स्टेडियम के उद्घाटन के बाद 2021 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वर्ल्ड कप के मैच यहां होने की पूरी संभावना है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...