मुख्यमन्त्री के भ्रष्टाचार सम्बन्धी बयान पर मोर्चा करेगा सिलसिलेवार प्रहार
संवाददाता
विकासनगर। मोर्चा कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सूबे के मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा समाचार पत्र में खुले शब्दों में कहा गया है कि भ्रष्टाचार है तो तुरन्त बतायें, इसी कड़ी मंें मोर्चा मुख्यमन्त्री रावत के घोटालों का सिलसिलेवार यानि सीरियल अटैक करेगा, जिसमें मुख्यमन्त्री के स्वयं के ढैंचा बीज घोटाले की सीबीआई व उच्च स्तरीय जांच की मांग मोर्चा करता है।
नेगी ने कहा कि त्रिवेन्द्र रावत द्वारा 2010 में कृषि मन्त्री रहते किसानों की उपज बढ़ाने के नाम पर गरीब किसानों का ढैंचा बीज का घोटाला अधिकारियों के साथ मिलकर किया गया जिनमें तत्कालीन सरकार द्वारा 2013 में एकल सदस्यीय त्रिपाठी जांच आयोग का गठन कर सीएम व अन्य को भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया जिसमें आयोग द्वारा रावत को प्रिवेन्सन एवं क्रप्सन एक्ट 1988 की धारा 13ए, डी, एएए के तहत दोषी पाया था, लेकिन अधिकारियों पर दबाव डालकर अपने पक्ष में रिपोर्ट लगवा दी। एक्शन टेकन कमेटी की रिपोर्ट में अपने को पाक-साफ करा लिया। मोर्चा सीएम से मांग करता है कि सिलसिलेवार प्रहार की कड़ी में पहले ढैंचा बीज घोटाले पर स्वयं के खिलाफ कार्यवाही करें।
पत्रकार वार्ता में मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ0 ओपी पंवार, हाजी जामिन, अमित सुशील भारद्वाज आदि मौजूद रहे।