शनिवार, 7 सितंबर 2019

यातायात नियमों की आड़ मैं आतंक और भय का माहौल पैदा कर रही मोदी सरकार: लखेड़ा

यातायात नियमों की आड़ मैं आतंक और भय का माहौल पैदा कर रही मोदी सरकार: लखेड़ा


देहरादून। वाहन दुर्घटनाएं रोकने के उद्देश्य से लागू किए गए नए वाहन एक्ट की आलोचना करते हुए जनमंच ने इसे जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया है। जिसकी अब जनता में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

जन मंच के अध्यक्ष मनमोहन लखेरा ने एक बयान में कहा कि मोदी सरकार जनता के बीच आतंक और भय का वातावरण बनाकर नया वाहन एक जनता पर थोपने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि मोदी सरकार पहले सड़कों की दुर्दशा और अन्य सड़कों से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं जनता को माया करवाती और फिर इस नए वाहन एक्ट को लागू करती।

उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण देश की सड़कें बदहाल स्थिति में है। बरसात के दिनों उनमें बड़े-बड़े गड्ढे और धंसाव देखने को मिल रहे है।  आए दिन जनता इन खराब सड़कों से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल तथा मौत के मुंह में समा रही है लेकिन इन खराब सड़कों को ठीक करने की बजाय नए मोटर एक्ट को लॉक लगाकर सिर्फ जनता से ही सुधार लाने की बात करना बेमानी है।

उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष देश में करीब डेढ़ लाख लोगों की जाने खराब सड़कों की वजह से चली जाती है। लेकिन इन यात्रियों को सड़कों की दुर्घटना से बचाए जाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे उल्टे जनता से नए मोटर एक्ट लगाकर डराने धमकाने एवं पैसा वसूलने के नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं जिसका जनमंच पुरजोर विरोध करता है।

लखेरा ने कहा कि पीएम मोदी विदेशों के दौरे करके वहां की नकल करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि वहां हमारे यहां से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसलिए यदि देश में भी वैसी ही व्यवस्था स्थापित कर कोई भी कानून लागू करना हो तो उस पर आपत्ति नहीं होगी। लेकिन मात्र जनता को परेशान करने की नियत से और सड़कों को सुधारे बिना नया मोटर वाहन एक्ट लागू करना जनता को धोखा देने के समान है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...