विज्ञान ने माना बेला हदीद विश्व की सबसे खूबसूरत महिला
सुपरमॉडल बेला हदीद दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं। गोल्डन रेशियो पैमाने के अनुसार 23 वर्षीय बेला का चेहरा क्लासिक ग्रीक कैलकुलेशन के पैमाने पर सटीक बैठता है।
एजेंसी
नई दिल्ली। ग्रीक गणित के अनुसार सुपरमॉडल बेला हदीद दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो
गोल्डन रेश्यों आफ ब्यूटी पीएचआई स्टैंडर्ड के अनुसार धरती की सबसे खूबसूरत महिला का निर्धारण करने वाले वैज्ञानिकों ने विक्टोरियाज़ सीक्रेट मॉडल के चेहरे का चयन किया है, जो इस पैमाने पर करीब-करीब सटीक बैठता है।
गोल्डन रेश्यों आफ ब्यूटी पीएचआई क्लासिक ग्रीक कैलकुलेशन के अनुरूप खूबसूरती को परिभाषित करता है। इसमें चेहरे के अनुपात का माप मानकों द्वारा किया जाता है। इस पैमाने को ग्रीक स्कॉलर्स ने सुंदरता को वैज्ञानिक फॉर्म्युला के अनुरूप परिभाषित करने की कोशिश करते वक्त लागू किया था।
गोल्डन रेश्यों आफ ब्यूटी पीएचआई क्लासिक ग्रीक कैलकुलेशन के अनुरूप खूबसूरती को परिभाषित करता है। इसमें चेहरे के अनुपात का माप मानकों द्वारा किया जाता है। इस पैमाने को ग्रीक स्कॉलर्स ने सुंदरता को वैज्ञानिक फॉर्म्युला के अनुरूप परिभाषित करने की कोशिश करते वक्त लागू किया था।
गोल्डन रेशियो पैमाने के अनुसार 23 वर्षीय बेला का चेहरा माप से 94.35 प्रतिशत तक मिलता है। वहीं इसी पैमाने के अनुसार पॉप दीवा बियॉन्से को दूसरे स्थान पर रखा गया है। उनका चेहरा 92.44 प्रतिशत पैमाने के अनुरूप है। ऐक्ट्रेस अंबर हर्ड 91.85 प्रतिशत के अनुपात के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे 91.81 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर हैं। यह माप लंदन के प्रतिष्ठित हार्ले स्ट्रीट के एक लोकप्रिय फेशियल कॉस्मेटिक सर्जन
डा0 जूलियन डीसिल्वा द्वारा किया गया।