शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

महिला सशक्तिकरण को लेकर फ्ली मार्केट का आयोजन

महिला सशक्तिकरण को लेकर फ्ली मार्केट का आयोजन


ग्लैन शेल संस्थान कर रही है होटल व्हाइट हाउस में आयोजन

संवाददाता

देहरादून। ग्लैम शेल संस्थान 7 अक्टूबर को महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए फ्ली मार्केट का आयोजन कर रहा है। संस्थान के अनुसार इस आयोजन का मकसद महिला सशक्तिकरण को पैसा कमाने और लोगों से नेटवर्किंग करने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराकर प्रोत्साहन देना है।

प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजक निधि अरोड़ा ने बताया कि ग्लैम शेल 7 अक्टूबर को होटल व्हाइट हाउस में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए फ्ली मार्केट का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 40 से ज्यादा स्टॉल शामिल होंगे जिसके लिए पूरे देश से अलग अलग राज्य की महिलाएं देहरादून आ रही हैं। 

उन्होंने कहा कि उक्त आयोजन में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार एवं उनकी पत्नी श्रीमती अलकनंदा अशोक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। निधि ने बताया कि इस दौरान बच्चों के लिए एक कला प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें प्रख्यात कलाकार श्रीमती स्मृति लाल जज होंगी। इसके अलावा मनोज मित्तल द्वारा निशुल्क कैरियर काउंसलिंग सेशन होगा। मित्तल को सर्वश्रेष्ठ कैरियर वास्तुकार के रूप में सम्मानित किया गया है। फ़्ली मार्केट में हिंदवाल ब्रदर्स लाईव प्रस्तुति देंगे। जबकि दिनभर एक मेकअप आर्टिस्ट लाइव मेकअप सेशन देंगी। इस अवसर पर लकी ड्रा के साथ 1000 सरप्राइस गिफ्ट वाउचर भी रखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि भारत से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक फरवरी मार्केट का आयोजन करने जा रहे हैं और इस को सफल बनाने के लिए दून के लोगों से समर्थन और प्यार की उम्मीद कर रहे हैं।

इस अवसर पर आयोजक हिमांशु अरोड़ा, मार्केटिंग पार्टनर अजय शाह आदि मौजूद रहे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...