नहीं बन पाया सीएम त्रिवेंद्र का सहस्त्रधारा में रिजॉर्टः मोर्चा
- वर्ष 2012 में खरीदी थी 3 बीघा भूमि शेरा गांव में
- कुल 6 बीघा भूमि है साझेदार को मिलाकर
- मात्र 3 लाख रुपए बीघा खरीदी थी भूमि
- डेचा बीज घोटाले को अंजाम दे खरीदी थी लगभग एक करोड़ की भूमि
संवाददाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बयान जारी कर कहा कि मोर्चा द्वारा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर उनके भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हमला किया जा रहा है। मोर्चा द्वारा दो-ढाई वर्ष पहले इनकी शेरा गांव, सहस्त्रधारा स्थित लगभग 3$3 बीघा भूमि, जोकि ढैंचा बीज घोटाले से अर्जित कर अपनी पत्नी के नाम खरीदी थी, को लेकर मोर्चा द्वारा आंदोलन किया गया था। उक्त भूमि सहस्त्रधारा से मात्रा 1 किमी की दूरी पर है तथा चामासारी-कारली गॉड तिराहे पर है।
उक्त भूमि सड़क मार्ग एवं नदी तल से लगती हुई है तथा भविष्य में मसूरी से जुड़ने हेतु प्रस्तावित है। उक्त भूमि रिजॉर्ट बनाने हेतु खरीदी गई थी लेकिन मोर्चा के प्रहार से आहत इनका रिसोर्ट बनाने का सपना पूरा नहीं हो पाया। नेगी ने कहा कि अगर मोर्चा इस तथ्य को उजागर न करता तो अब तक सरकारी धन से उक्त स्थल चाक-चौबंद हो गया होता।
मोर्चा ने हैरानी जताई कि उक्त भूमि रावत द्वारा मात्र लगभग 10 लाख रूपये में खरीदी दर्शाई गई है जबकि उस वक्त उक्त भूमि की कीमत लगभग एक करोड़ रूपए थी। नेगी ने व्यंग कसते हुए कहा कि अगर किसी को सस्ती भूमि खरीदनी हो तो त्रिवेंद्र रावत से सलाह लेकर खरीद सकते हैं क्योंकि जब 3 लाख रुपए प्रति बीघा वाली भूमि सहस्त्रधारा में खरीदी जा सकती है तो।
सोमवार, 7 अक्तूबर 2019
नहीं बन पाया सीएम त्रिवेंद्र का सहस्त्रधारा में रिजॉर्टः मोर्चा
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...

-
सातवें वेतन आयोग के बाद आएगा आठवां वेतन आयोग! एजेंसी नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी कंपोनेंट्स का फायदा...
-
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...
-
बच्चों को सर्दी और जुकाम में देने वाले कफ सिरप में जहर 8 राज्यों में उक्त जहरीले कफ सीरप की बिक्री पर लगी रोक एजेंसी नई दिल्ली। कोल्डबेस्ट-प...