शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

फेसबुक ने शुरू की न्यूज सर्विस

फेसबुक ने शुरू की न्यूज सर्विस



एजेंसी
नई दिल्ली। सोशल साइट फेसबुक ने चुनिंदा प्रकाशनों के साथ अमेरिका में अपनी न्यूज सर्विस शुरू की है। इस नए न्यूज टैब को अमेरिका में अभी केवल 200,000 यूजर्स की लिमिटेड आडियंस के लिए रोलआउट और टेस्ट किया जाएगा। इस सर्विस को अभी 4 पब्लिशर्स कैटिगरी के साथ शुरू किया गया है। ये कैटिगरीज जनरल, टापिकल, डायवर्स और लोकल न्यूज हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक न्यूज सर्विस के शुरुआत में एबीसी न्यूज, एनबीसी न्यूज, फाक्स न्यूज, द न्यूयार्क टाइम्स, द लास एंजलिस टाइम्स, ब्लूमबर्ग मीडिया, यूएसए टुडे पब्लिशर गैनेट कार्पाेरेशन, बजफीड न्यूज, बिजनस इनसाइडर, वाशिंगटन पोस्ट और वाल स्ट्रीट जर्नल शामिल हैं। फेसबुक इन सभी पब्लिशर्स को लाइसेंस फीस देगा और इस सर्विस को 200 पब्लिकेशंस तक बढ़ाने करने की योजना बना रहा है।
नए न्यूज टैब में बाकी न्यूज सर्विसेज जैसे रेग्युलर फीचर्स होंगे, जहां यूजर प्रफेंडली इंटरफेस के साथ आर्टिकल्स यूजर्स को दिखेंगे। यहां दिखने वाले टू डेज स्टोरिज जैसे सेक्शन के लिए फेसबुक पर जर्नलिस्ट्स की टीम दिनभर की महत्वपूर्ण खबरें सिलेक्ट करेंगे। साथ ही यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से न्यूज को पर्सनलाइज कर सकेंगे। इन इंटरेस्ट टापिक्सम में बिजनस, इंटरटेनमेंट, हेल्थ, साइंट ऐंड टेक और स्पोर्ट्स शामिल होंगे। कई पब्लिशर्स इस सेक्शन में पेड सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को दे सकते हैं।
फेसबुक अपने न्यूज सेक्शन में लोकस ओरिजनल रिपोर्टिंग को जगह देने का भी प्लान बना रहा है। फेसबुक ने यह कदम इसके फाउंडर मार्क जकरबर्ग की उस अपील के बाद उठाया है जिसमें जकरबर्ग ने क्वालिटी जर्नलिज्म को बढ़ावा देने को कहा था। जकरबर्ग का मानना है कि यह सोशल मीडिया यूजर्स को वायरल अफवाहों और फेक न्यूज के झांसे में आने से बचाएगा। फेसबुक का नया सेक्शन सही और आथेंटिक खबरें यूजर्स तक पहुंचाने में मदद कर सकता है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...