बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

रजनीकांत ने किये बाबा केदार के दर्शन

रजनीकांत ने किये बाबा केदार के दर्शन



पूजा-अर्चना के साथ रजनीकांत ने बाबा केदारनाथ का जलाभिषेक भी किया
संवाददाता
रूद्रप्रयाग। अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान सुपरस्टार रजनीकांत अपनी पुत्री और दामाद के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे। केदारनाथ पहुंचकर उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए और बाबा का जलाभिषेक भी किया।
हिंदी व तमिल सुपरस्टार रजनीकांत अपनी पुत्री ऐश्वर्या व दामाद धनुष के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे। इस मौके पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद मंदिर के गर्भगृह में केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी केदार लिंगम ने उनके हाथों बाबा केदार की पूजा का संकल्प कराया। आधा घंटे तक पूजा-अर्चना के साथ रजनीकांत ने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर मंदाकिनी व सरस्वती नदी के जल से जलाभिषेक किया। 
मंदिर परिसर में बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी ने रजनीकांत का स्वागत करते हुए उन्हें केदारनाथ धाम का प्रसाद, माला, ब्रह्मकमल व अंगवस्त्रम् भेंट किया गया। बाबा केदार के दर्शन और पूजा के बाद रजनीकांत अपनी पुत्री और दामाद के साथ बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। बद्री, केदार की तीर्थयात्रा पर जाने से पूर्व सुपर स्टार रजनीकांत ऋषिकेश में अपने गुरु के आश्रम में भी पहुंचे और उनकी समाधि पर ध्यान लगाया।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...