सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

ऋतिक-टाइगर की फिल्म वॉर 300 करोड़ क्लब में शामिल

ऋतिक-टाइगर की फिल्म वॉर 300 करोड़ क्लब में शामिल



यह फिल्म तीन हफ्तों में 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर बन गई इस साल 2019 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर
एजेंसी
नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। इस फिल्म ने तीन हफ्तों में 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। इसी के साथ ये साल 2019 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इसे लगातार फैंस का प्यार मिल रहा है।
ऋतिक और टाइगर की ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से अभी तक दुनियाभर के रिकॉर्ड्स बना चुकी है। हाल ही में फिल्म ने कमाई मामले में शाहिद कपूर की कबीर सिंह को पछाड़ा था। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म वॉर ने 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।
इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ का बिजनेस किया था। इसी के साथ इसने आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसके बाद इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। फिल्म वॉर ने मात्र 7 दिनों में 200 करोड़ की कमाई कर सलमान खान भारत और शाहिद कपूर की कबीर सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
इस फिल्म ने अभी तक 8 से ज्यादा रिकॉर्ड्स बना दिए हैं, जिसमें 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली टाइगर की पहली फिल्म, 2019 की सबसे जल्दी 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म, हाइएस्ट ओपनर हिंदी फिल्म, हाइएस्ट ओपनर (नेशनल हॉलिडे), ऋतिक-टाइगर की हाइएस्ट ओपनर, टाइगर-ऋतिक के करियर की हाइएस्ट ओपनर, 2019 में ओपनिंग डे सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, लिमिटेड रिलीज के बावजूद वॉर की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई शामिल हैं।
बता दें कि फिल्म वॉर भारत में 4000 स्क्रीन्स पर और विदेशों में 1350 स्क्रीन्स स्क्रीम्स पर रिलीज हुई थी। बाद में इस फिल्म को 200 स्क्रीन्स और दी गई थीं।


 


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...