सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

सेकेंड हैंड कार खरीद-बेच रहे तो रहे ध्यान

सेकेंड हैंड कार खरीद-बेच रहे तो रहे ध्यान



प0नि0डेस्क
देहरादून। आज के समय में कार खरीदने और बेचने का चलन हो गया हैं। एक ही कार चला कर लोगों का मन भर जाता है इसलिए कुछ सालों में ही कार बेच या खरीद लेते है। अब चाहे सेकंड हैंड कार की क्यों न हो। 
ज्यादातर मामलों में सेेकंड हैंड कारों को ऐसे लोग खरीदते हैं जिनका बजट कम होता है या वो गाड़ी चलाना सीख रहे हैं। यदि सेकंड हैंड कार खरीद रहे हैं तो एक स्मार्ट निर्णय लेना पड़ेगा।
कार खरीदने से पहले देख ले कि कार की कंडीशन कैसी है। इस बात का ध्यान रखे कि यदि यूज्ड कार खरीद रहे हैं तो उसकी कंडीशन अच्छी होनी चाहिए जो वैल्यू फार मनी हो। इसके लिए टेस्ट ड्राइव जरूर लें। इंजन, ट्रांसमिशन, व्हील्स, कूलिंग आदि जरूर चेक करें। इस दौरान अनुभव हो जाएगा कि कार खरीदने लायक है या नहीं।
बेचने वाले को देखें कि क्या वही वास्तविक मालिक है या नहीं। इसके अलावा ये पहली बार बिक रही है या फिर दूसरी बार। इसके लिए आरसी बुक या स्मार्ट कार्ड में मालिक के सीरियल नंबर पर ध्यान देकर इन चीजों की जांच कर सकते हैं। कार लोन प्रदाता, रोड टैक्स रीसिप्ट, एनओसी सहित सभी कागजात ध्यान से देखें।
कार खरीदने वक्त इंश्योरेंस पर कार की इंश्योर्ड वैल्यू चेक करें। इससे कीमतों को लेकर बात कर सकते हैं। आपको पिछले दो से तीन वर्षों के लिए नो क्लेम बोनस को ट्रैक करना चाहिए। अगर ज्यादा क्लेम लिए गए हैं तो समझिए ज्यादा एक्सीडेंट हुए होंगे। ऐसे में आपके नाम पर विक्रेता की कार बीमा पालिसी को ट्रांसफर करना उचित है या आप कार के ट्रांसफर के 14 दिनों के दौरान नई पालिसी खरीद सकते हैं। ऐसा नहीं कर पाते हैं तो दुर्घटना के मामले में इंश्योरेंस क्लैम रिजेक्ट हो सकता है।
यदि आनलाइन कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो वेबसाइट पर कई आप्शन मिल जायेंगे। लेकिन ध्यान दें कि आनलाइन कार खरीदना एक जोखिम भरा काम है। आनलाइन में धोखा होने का खतरा होता है। बुद्विमान ग्राहक वह है जो सतर्क रहता है और खुद को ठगने से बचाता है। आनलाइन कार खरीदने वक्त अपने बजट के हिसाब से गाड़ी का चुनाव करें। 
यदि किसी वेबसाइट पर पुरानी कार पसंद कर ली है तो उसी वक्त उसे खरीदने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर करें ताकि कार का सही अंदाजा लग सके। यह भी देखें की कही कार में कोई रिपेयर का काम तो नहीं हुआ। सभी जरुरी डाक्यूमेंट के पेपर की मांग करें। टर्म और कंडीशन को पूरी तरह पढ़ने के बाद ही हां कहें।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...