शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट भाभा कवच तैयार

सुरक्षाबलों के लिए स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट भाभा कवच तैयार
एके-47 की गोली भी इस पर रहेगी बेअसर



एजेंसी
नई दिल्ली। देश में सुरक्षाबलों के लिए स्वदेश में कारगर बुलेटप्रूफ जैकेट तैयार की गई है। देश के भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) ने अगली पीढ़ी की इस जैकेट को तैयार किया है। यह जैकेट न सिर्फ वजन में हल्की है, बल्कि विदेश से आयात की जाने वाली जैकेट की तुलना में बेहद सस्ती भी है।
इस जैकेट को परमाणु वैज्ञानिक डा0 होमी जहांगीर भाभा के नाम पर 'भाभा कवच' का नाम दिया गया है। गृह मंत्रालय के अनुरोध पर बार्क के ट्रॉम्बे सेंटर ने इस जैकेट को तैयार किया है। स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट हमारे सैनिकों को एसएलआर, इन्सास रायफल के साथ, एके-47 की गोलियों से भी बचा सकती है।
'भाभा कवच' का दाम जहां 70 हजार रुपए के करीब है, तो वहीं आयातित जैकेट की कीमत 1.5 लाख रुपए के करीब होती है। इतना ही नहीं, वजन में आधी होने के चलते स्वदेशी जैकेट सुरक्षाबलों के लिए इस्तेमाल में आसान है। बार्क के वैज्ञानिकों के मुताबिक भाभा कवच जैकेट का वजन महज 6 से 7 किलो के बीच है। इससे पहले विदेश से मंगाई जाने वाली जैकेट का वजन 17 से 20 किलो के बीच होता था। 
'भाभा कवच' को तैयार करने के लिए बार्क के 5 वैज्ञानिकों की टीम ने एक साल तक लगातार काम किया। 2015-16 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के तहत तैयार स्वदेशी जैकेट को सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। अब सीआरपीएफ, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस और सीआईएसएफ की टीमें इसका परीक्षण कर रही हैं। जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना की उत्तरी कमान भी इस जैकेट के विशेष संस्करण का परीक्षण कर रही है।
स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट ने अब तक 30 से ज्यादा कड़े परीक्षण पूरे कर लिए हैं। 'भाभा कवच' को सुरक्षा बलों की जरूरत के मुताबिक तीन अलग-अलग प्रकार से तैयार किया गया है। इस जैकेट को अत्यधिक हार्ड बोरोन कार्बाइड सिरेमिक्स पॉलीमर को कार्बन नैनो ट्यूब्स और कंपोसिट पॉलीमर के साथ मिलाकर बनाया गया है। बोरोन कार्बाइड का इस्तेमाल बार्क अपने परमाणु रियेक्टरों की कंट्रोल रॉड में करता है।
बार्क ने भाभा कवच की तकनीक हैदराबाद स्थित मिश्र धातु निगम को सौंप दी है। यहां स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट का बड़े पैमाने पर उत्पादन हो सकेगा। अनुमान के मुताबिक सुरक्षाबलों को अगले 10 साल तक, हर साल 1 लाख बुलेटप्रूफ जैकेट की जरूरत है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...