सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

तैयार हुईं देश की पहली स्वदेशी स्नाइपर रायफल्स

तैयार हुईं देश की पहली स्वदेशी स्नाइपर रायफल्स



कर्नाटक में एक आर्म्स मैनुफैक्चरिंग कंपनी ने देश की पहली स्वदेशी स्नाइपर रायफल का प्रोटोटाइप बना लिया है। राजधानी बेंगलुरु स्थित कंपनी एसएसएस डिफेंस ने इसे बनाया है। कंपनी ने दो स्नाइपर रायफल्स डेवलप की हैं।
एजेंसी
बेंगलुरु। कर्नाटक में एक आर्म्स मैनुफैक्चरिंग कंपनी ने देश की पहली स्वदेशी रायफल का प्रोटोटाइप बना लिया है। राजधानी बेंगलुरु स्थित कंपनी एसएसएस डिफेंस ने इन्हें बनाया है। कंपनी ने दो स्नाइपर रायफल्स डेवलप की हैं। इस शुरुआत से भारत के आर्म्स मैनुफैक्चरिंग और एक्सपोर्टर हब बनने की उम्मीद की जा रही है।  
देश की पहली स्वदेशी रायफल्स बनाने वाली कंपनी एसएसएस डिफेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश आर मचानी ने कहा कि हमने डिफेंस सेक्टर में क इन इंडिया आने के बाद इन रायफल्स को डिजाइन और डेवलप करना शुरू किया। हम उन चुनिंदा मैनुफैक्चरिंग कंपनियों में से एक हैं जिन्हें देश में हथियार बनाने की इजाजत मिली।   
बता दें 61 साल पुरानी यह कंपनी पहले ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए कम्पोनेंट्स मैनुफैक्चर किया करती थी। मचानी ने बताया कि हम लोग डिफेंस सेक्टर के लिए कम्पोनेंट्स सप्लाई कर चुके हैं। हमारा विचार अपने सुरक्षा बलों के लिए एक पूरा आर्म्स सिस्टम डेवलप करने का है और आर्म्स एक्सपोर्टर बनने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के हथियार बनाने के लिए हमें और काम करने की जरूरत है।
स्वदेशी तकनीक से तैयार की गई इन रायफल्स के बारे में कंपनी के सीईओ विवेक कृष्ण ने बताया कि हमने 7.62x51mm और .338 लपुआ मैगनम प्लैटफॉर्म्स वाली हाई-एंड स्नाइपर रायफल्स तैयार की हैं। कंपनी अपनी मैनुफैक्चिंग यूनिट के लिए राज्य के जिगानी में 80,000 स्क्वेयर फीट में फैक्ट्री बनवा रही है।


 


 


 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...