शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

यूपीजेई एसोसिएशन की सीएम दरबार में दस्तक

यूपीजेई एसोसिएशन की सीएम दरबार में दस्तक

अपनी मांगों के समर्थन में सौंपा गया ज्ञापन

प०नि०संवाददाता

देहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता कर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया।

इसकी जानकारी देते हुए एसो० के केन्द्रीय अध्यक्ष जीएन कोठियाल ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा अवर अभियंता से सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर यूपीसीएल प्रबन्धन द्वारा प्रोन्नति नहीं किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। यह भी अवगत कराया गया कि अवर अभियंता संवर्ग के सदस्यों की प्रोन्नति को लेकर प्रबन्धन से लम्बे समय तक वार्ता की गयी एवं तय समय सीमा तक इंतज़ार किया गया। प्रबन्धन द्वारा लगातार प्रोन्नति किये जाने का सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा परन्तु प्रोन्नतियां नहीं की गयीं, जबकि अन्य संवर्गों में प्रोन्नतियाँ कर दी गयीं। 

उन्होंने कहा कि अवर अभियंता संवर्ग के सदस्यों की प्रोन्नति को बेवजह कोर्ट केस का हवाला देकर विवादित बनाने के लिये कमेटी बनाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। जिन अवर अभियंताओं की प्रोन्नति होनी है, प्रबन्धन द्वारा उनकी प्रोन्नति किये जाने के स्थान पर उनमें से कई को सहायक अभियंता के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

प्रतिनिधिमंडल द्वारा अवर अभियंता का प्रारम्भिक ग्रेड पे 4800/- किये जाने, प्रोन्नति कोटा 58.33 प्रतिशत किये जाने एवं एसीपी में 9/5/5 की व्यवस्था पूर्ववत किये जाने को लेकर भी चर्चा की गयी।  

मुख्यमंत्री द्वारा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को ध्यानपूर्वक सुनते हुए जायज मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन प्रदान किया गया।

प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अध्यक्ष के साथ प्रान्तीय अध्यक्ष रविन्द्र सैनी मौजूद रहे ।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...