शनिवार, 23 नवंबर 2019

बॉक्सर विजेंदर ने दर्ज की लगातार 12वीं जीत

बॉक्सर विजेंदर ने दर्ज की लगातार 12वीं जीत



विजेंदर सिंह ने दो बार के कॉमनवेल्थ सुपर मिडलवेट चैंपियन चार्ल्स एदामु को हरा दिया। उनका प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में नॉट आउट का सफर जारी है।
एजेंसी
दुबई। भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने एक फाइट में दो बार के कॉमनवेल्थ सुपर मिडलवेट चैंपियन चार्ल्स एदामु को हरा दिया। इस तरह उनका प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में नॉट आउट सफर जारी है। यह उनकी 12वीं फाइट थी। उन्होंने इन सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और ओरियंटल सुपरमिडलवेट चैंपियन विजेंदर ने इस साल जुलाई में माइक स्नाइडर को हराकर अपने पेशेवर करियर की लगातार 11वीं जीत दर्ज की थी। 34 वर्षीय ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बॉक्सर ने 8वें राउंड में 42 वर्षीय घाना के बॉक्सर एदामु को ढेर करते हुए फाइट अपने नाम की। बाउट के दौरान विजेंदर आक्रामक दिखे और दूसरे और छठे राउंड में तो उनके मुक्के से घायल एदामु रिंग में गिर पड़े थे।
उल्लेखनीय है कि एदामु को 47 फाइटों का अनुभव था और इन 47 मुकाबलों में उन्होंने 33 में जीत दर्ज की थी, जबकि 14 हारे थे। उनके नाम 26 नॉकआउट जीत थी, लेकिन अनुभव उनके काम नहीं आया।
जीत के बाद भारतीय बॉक्सर ने कहा कि यह अच्छी फाइट थी। एदामु अच्छे फाइटर हैं, लेकिन इस फाइट के लिए मैंने अच्छी तैयारी की थी और मेरा गेम मेरे प्लान के अनुसार ही गया। हालांकि विजेंदर को लग रहा था कि यह फाइट 3-4 राउंड में ही खत्म हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मैं चाहता था कि यह फाइट 3-4 राउंड में ही खत्म हो जाए, लेकिन यह देर तक चली। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...