शनिवार, 9 नवंबर 2019

वॉट्सऐप में व्यापारियों के लिए नया फीचर 

वॉट्सऐप में व्यापारियों के लिए नया फीचर 



वॉट्सऐप बिजनेस ऐप में कैटलॉग्स फीचर जिसमें कभी भी प्रोडक्ट डिटेल देख सकेंगे ग्राहक
एजेंसी
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप जल्द ही छोटे व्यापारियों के लिए अपनी बिजनेस ऐप में कैटलॉग्स फीचर जोड़ दिया है। कंपनी का कहना है कि कैटलॉग्स फीचर, मोबाइल स्टोर की तरह काम करेगा। इसमें व्यापारी प्रोडक्ट की डिटेल शोकेस और शेयर कर सकेंगे। इसके जरिए कस्टमर इसमें अपनी सुविधानुसार कभी भी प्रोडक्ट को ढूंढकर उनके बारे में डिटेल जानकारी हासिल कर सकेंगे।
कंपनी का कहना है कि पहले वॉट्सऐप में हर प्रोडक्ट की अलग-अलग तस्वीरें शेयर करनी होती थी और लगातार प्रोडक्ट के बारे में जानकारियां देना होती थी। लेकिन कैटलॉग्स फीचर के आने के बाद कस्टमर वॉट्सऐप बिजनेस ऐप में पूरा कैटलॉग देख सकेंगे, जिसमें उन्हें प्रोडक्ट के बारे में तमाम जानकारियां मिल जाएंगी। यह बिजनेस ऑनर को और अधिक प्रोफेशनल बनाएगा। वहीं ग्राहकों को वेबसाइट पर जाए बिना ही चैट पर ही सारी जानकारियां मिल जाएगी।
व्यापारी, कैटलॉग में प्रोडक्ट का कोड, फोटो, कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जैसी जरूरी जानकारियां जोड़ सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इसके जरिए व्यापारी और कस्टमर दोनों का फोन का स्टोरेज भी बचेगा। फिलहाल कैटलॉग फीचर की सुविधा भारत समेत ब्राजील, जर्मनी, इंडोनेशिया, मैक्सिको, यूके और यूएस जैसे देशों में मिलेगी। जल्द ही इसे अन्य देशों के लिए भी जारी किया जाएगा। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के डिवाइस में चलेगा।


 


 


 


 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...