सोमवार, 25 नवंबर 2019

युवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई

नसबड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन
युवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई



संवाददाता
देहरादून। राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान नसबड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत रेशम माजरी ग्रांट डोईवाला मंे एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। गौर हो कि जागरूकता शिविर के प्रवर्तक खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार है। 
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्यमिता जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित राज्य निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग राज नारायण ने संस्थान द्वारा आयोजित कार्यशाला मंे युवाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी। बता दें कि इस योजना मंे लाभार्थी का चयन करने के लिये जिला कार्यदल समिति द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है। लाभार्थी को परियोजना प्रस्ताव हेतु आबादी प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ अपनी फोटो एवं आधर कार्ड भी लगाना होता है। उद्योग के सफलतापूर्वक संचालन के पश्चात् योजनाओं को विस्तार देने के लिये ऋण की व्यवस्था की गयी है। 
विशिष्ट अतिथि के रूप मंे मौजूद खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के जितेन्द्र मलिक ने कहा कि इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों मे विद्युत के उपयोग या बिना उपयोग के कोई भी उत्पाद तैयार करना या सेवा प्रदान करना जिसमें प्रति कारीगर मैदानी क्षेत्र मंे एक लाख एवं ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ लाख से अधिक न हो। इस योजना के लिये प्रतिभागी की शैक्षिक योग्यता आठवीं पास है। परियोजना लागत विनिर्माण क्षेत्र के लिये 10 लाख और सेवा क्षेत्र के लिये 5 लाख रखी गयी है। 
नसबड के बिरेन्द्र सिंह सजवाण ने शिविर मे प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को संस्थान के बारे और संस्थान द्वारा चलाये जा रही विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजना के अर्न्तगत सभी क्षेत्रों मंे ग्रामोद्योग परियोजनायें, उत्पादन/सेवा उद्योग आदि स्थापित किया जा सकता है। 
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर मंे 95 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान निदेशक आरसीटी गोयल, जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अधिकारी डा0 अल्का पाण्डे, ग्राम प्रधान अनिल पाल, नसबड के मुख्य परामर्शदाता अरूण बहादुर चन्द आदि उपस्थित रहे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...