बुधवार, 18 दिसंबर 2019

1936 में स्थापित हुआ जिम कार्बेट नेशनल पार्क

1936 में स्थापित हुआ जिम कार्बेट नेशनल पार्क



दीपक नौगांई अकेला
नैनीताल। अंग्रेजी शासनकाल में संयुक्त प्रांत राष्ट्रीय उद्यान एक्ट के तहत वर्ष 1936 में जिम कार्बेट नेशनल पार्क की स्थापना की गई। नैनीताल से लेकर गढ़वाल तक फैले इस पार्क का नाम तब तत्कालीन संयुक्त प्रांत गवर्नर सर जान मैलकम हैली के नाम पर 'द हैली नेशनल पार्क' रखा गया। आजादी के बाद वर्ष 1954 में इसका नाम बदलकर 'द रामगंगा नेशनल पार्क' रख दिया गया। अभ्यारण की स्थापना में प्रख्यात शिकारी जिम कार्बेट ने सलाहकार के रूप में अपनी भागीदारी दी थी।
1955 में केन्या में उनका देहांत हुआ। उनकी स्मृति में 1957 में पार्क का नाम जिम कार्बेट नेशनल पार्क कर दिया गया। 1 अप्रैल 1973 से देश में प्रोजेक्ट टाइगर योजना प्रारंभ की गई। जिम कार्बेट पार्क में इस योजना का शुभारंभ डा0 कर्ण सिंह द्वारा किया गया। 
समुद्र तल से करीब 400 से 11 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस बार का क्षेत्रफल 521 वर्ग किलोमीटर तक फैला है। पर्यटकों के लिए पाक 15 नवंबर से 15 जून तक खुला रहता है। जीप द्वारा जंगल सफारी करना पर्यटकों के लिए पार्क का मुख्य आकर्षण है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...