बुधवार, 4 दिसंबर 2019

एलएलबी छात्र-छात्राओं के लिये नदीम का यू टयूब चैनल लांच

एलएलबी छात्र-छात्राओं के लिये नदीम का यू टयूब चैनल लांच



कानूनी जागरूकता के साथ एलएलबी छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में करेगा मद्द व बढ़ायेगा पढ़ने में रूचि
संवाददाता
काशीपुर। प्रतिष्ठित कानून विशेेषज्ञ तथा अधिवक्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने एलएलबी छात्र-छात्राओं के लिये यू टयूब चैनल लांच किया है। इसमें एलएलबी में पढ़ाये जानेे वाले विषयों पर आसान हिन्दी में जानकारी वाले नदीम उद्दीन (एडवोकेट) के लैक्चर्स के वीडियोे उपलब्ध होंगे।
प्रतिष्ठिता कानून विशेेषज्ञ व समाज सेवी, 43 कानूनी जागरूकता पुुस्तकों के लेखक तथा केजीके कॉलेज मुरादाबाद तथा बरेली कॉलेज बरेली में एलएलबी कक्षाओं का शिक्षण कर चुुके अनुभवी हाईकोर्ट अधिवक्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने देेश में कानूनी जागरूकता के विकास तथा एलएलबी मे आम जनता की रूचि बढ़ानेे तथा एलएलबी छात्र-छात्राओं को उनकी पढ़ाई तथा परीक्षा की तैय्यारी में मद्द करने तथा कानूनी जागरूकता के लिये नदीम के एल एल बी. लैक्चर्स नाम से यू टयूब चैनल लॉच किया हैै।
नदीम ने बताया कि इस यू टयूब चैनल पर एलएलबी कक्षाओं में पढ़ाये जानेे वाले विषयोें की सामान्य जानकारी के वीडियो उपलब्ध करायेे जायेंगे। इससे जहां इन छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैय्यारी में मद्द मिलगी, वहीं कानूनोें में प्रयोग किये जाने वाले कठिन शब्दोें को समझने में यह वीडियो  सहायक होंगे। साथ ही आम जनता भी एलएलबी में पढ़ाये जानेे वाले विषयों की जानकारी ले सकेगी जिससे लोगों की कानूनी विषयों में रूचि बढ़ेगी। इससे जहां कानूनी जागरूकता का विकास होगा, वहीं छात्र-छात्राओं की एलएलबी में पढ़ने की रूचि बढ़ने से भविष्य में देश को अधिक विद्वान वकील, जज, न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी मिल सकंेगे।
नदीम नेे बताया कि यह चैैनल एलएलबी छात्र-छात्राओं केे अतिरिक्त ऐेसे आम लोगों के लिये भी सहायक होेगा जो एलएलबी में पढ़ाये जाने वालेे विषयोें के बारे में जानना चाहते हैै तथा सामान्य कानूनी जानकारी चाहते हैै।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...