सोमवार, 2 दिसंबर 2019

हाथों-हाथ बिक रहा 100 रुपये का एक अमरूद

हाथों-हाथ बिक रहा 100 रुपये का एक अमरूद



एजेंसी
जींद। कंडेला गांव में अमरूद प्रति किलो के भाव नहीं बल्कि प्रति अमरूद बिक रहा हैं। एक अमरूद की कीमत 100 रुपये है। यह बाजार में मिलने वाला सामान्य अमरूद नहीं है। एक अमरूद का वजन 800 ग्राम से एक किलो तक है। किसान सुनील कंडेला ने खेत में दो साल पहले 3 एकड़ में अमरूद का बाग लगाया जिसमें से एक एकड़ में थाइलैंड की किस्म के अमरूद लगाये।
इस साल बड़ी मात्रा में अमरूद का उत्पादन हुआ। लेकिन अमरूद बेचने के लिए न मार्केटिंग करनी पड़ी और न ही मंडी जाना पड़ा। खेत से ही अमरूद खरीदकर ले जाने वालों की होड़ लग गई। आसपास के गांवों के अलावा दूसरे जिलों व राज्यों से भी लोग अमरूद खरीदने आ रहें है। 
ऑर्गेनिक कल्याण मंच के संस्थापक विनोद मेहता के नेतृत्व में 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सुनील के खेत में पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने ऑर्गेनिक तरीके से तैयार किए अमरूद के फलों की प्रक्रिया समझी। वे अपने साथ 10 किलो अमरूद लेकर गए हैं ताकि लोगों को इसके आकार व स्वाद के बारे में बता सकें।
सुनील ने बताया कि उसने पौधे पर लगे फलों को ट्रिपल प्रोटेक्शन फॉम से कवर किया। इससे फल पर गर्मी, सर्दी, धूल व बीमारियों का सीधा असर ना हो। इससे अमरूद का साइज भी बढ़ गया। इसमें ना तो किसी तरह के स्प्रे का प्रयोग किया गया है और न ही रासायनिक खाद का। सुनील खेत में घास-फूस व पौधों के पत्तों को गला कर तैयार की गई खाद का प्रयोग करते हैं।
सुनील ने तीन गाय पाल रखी हैं। इनके गोबर व मूत्र को खाद के रूप में प्रयोग करते है। खाद व मूत्र में डी-कंपोजर डाल कर जैविक खाद बनाते हैं। इससे लागत भी काफी कम आती है और फसल में किसी तरह के कीटनाशकों का प्रयोग भी नहीं करना पड़ता।
सुनील के बाग को देखने के लिए पानीपत से कृषि विभाग की टीम पहुंची और अमरूद की क्वालिटी देखी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में पहली बार इस किस्म का अमरूद देखा है और स्वाद भी अच्छा है। टीम अपने साथ बाग से अमरूद भी लेकर गई।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...