शनिवार, 21 दिसंबर 2019

किड्जी रेसकोर्स ने मनाया अपना वार्षिकोत्सव

किड्जी रेसकोर्स ने मनाया अपना वार्षिकोत्सव



संवाददाता
देहरादून। किड्जी रेसकोर्स ने अपना पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ  मनाया। सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित किड्जी के पहले वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर दून महापौर सुनील उनियाल गामा, विशिष्ट अतिथि दून इंटरनेशनल स्कूल के एमडी गगनजोत मान, क्षेत्र र्फ्रेचाइजी डेवलपमेंट मैनेजर सत्येन्द्र सिंह, जी लर्न एवं अनुभूति जैन अकादमिक प्रबंधक उत्तर जी0 लर्न उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल के एमडी अनायास ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।



दुनिया भर में हॉप विषय पर आधारित वार्षिकोत्सव में नन्हें-मुन्ने छात्रों द्वारा अरबी नृत्य (मिस्र), स्पेनिश नृत्य (स्पेन), आदिवासी नृत्य (अर्फ्रीका), हवाई (हवाई), बॉलीवुड (भारत) फैन नृत्य (जापान) सांबा (ब्राजील) आदि सुन्दन-सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई। 
अपने पहले वार्षिक समारोह में किड्जी के बच्चों ने जमकर वाहवाही लूटी, जिसका श्रेय उनके टीचर्स को जाता है, जिन्होंने पूरी मेहनत से बच्चों को प्रैक्टिस करवाई है। बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों को देखने के लिए उनके अभिभावक भी वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर कॉग्निटो अबेकस परिचय के सेंन्टर का भी शुभारंभ हुआ।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर किड्जी की हेड मिस्ट्रेस मेघा सुनेजा, अध्यापिका तरनप्रीत कौर, देविका ओबरॉय, गरिमा रस्तोगी, पल्लवी अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल सहित किड्जी के कर्मचारी भी मौजूद रहे।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...