सोमवार, 9 दिसंबर 2019

फील्ड सर्वे ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन 

एनएफएचएस- 5वे संस्करण (उत्तराखंड) की स्टेट लेवल ट्रेनिंग का आयोजन

फील्ड सर्वे ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन

संवाददाता

देहरादून। एनएफएचएस-5 उत्तराखंड की स्टेट लेवल ट्रेनिंग के उदघाटन में डॉ अंजलि नौटियाल, डायरेक्टर- एनएचएम्, देहरादून उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अन्य सम्मानीय अतिथिगण डॉ. नरेंद्र कुमार त्यागी, एडिशनल सीएमओ देहरादून, डॉ. फरीद एनएचएम, रजनीश कुमार (प्रोजेक्ट ऑफिसर, आईआईपीएस), डॉ. विशाखा चौधरी (हेल्थ प्रोजेक्ट ऑफिसर, आईआईपीएस), डॉ. मोनिका (हेल्थ कोऑर्डिनेटर, आरडीआई), श्री संकेत कुमार (ऑपरेशन्स मैनेजर, आरडीआई), नेहा (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, एनएफएचएस आरडीआई), आशुतोष कुमार मिश्र (आईटी कोऑर्डिनेटर, एनएफएचएस आरडीआई), रेनू श्रीवास (डेमोग्राफर, एनएफएचएस आरडीआई) इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे। 

डेमोग्राफर  रेनू ने उपस्थित सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया जिसके पश्चात् दीप प्रज्लवन की रस्म निभायी गयी। कार्यक्रम में डॉ अंजलि नौटियाल ने प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें एनएफएचएस की महत्वता के बारे में बताया। डॉ.नरेंद्र कुमार त्यागी ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए सर्वेक्षण की अतिरिक्त जानकारियां दीं एवं प्रशिक्षुओं को अपना कार्य पूरी मेहनत एवं समय के अंदर करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. फरीद ने प्रशिक्षुओं को बताया कि सर्वेक्षण को सफल बनाने में सर्वेक्षकों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है। 

अंत में डॉ विशाखा ने प्रशिक्षुओं का उत्साह बढ़ाया और उन्हें स्टेट लेवल ट्रेनिंग के उदघाटन की बधाइयां दीं। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नेहा जी ने समारोह का हिस्सा बनने के लिए अतिथियों तथा मीडियाकर्मियों का धन्यवाद करते हुए समारोह का समापन किया।

रिसर्च एंड डेवलपमेंट इनिशिएटिव (RDI) एक बहुविषयकअनुसन्धान संस्था हैं। आरडीआई का लक्ष्य समग्र समानविकास और सतत विकास के लिए कई प्रकार की सेवाएं औरसहायता प्रदान करना है। पिछले 20 वर्षों में RDI ने विभिन्नसरकारी विभागों एवं संस्थानों और कई अन्य एजेंसियों केसाथ साझेदारी में विभिन्न अनुसंधान परियोजनाएं की हैं।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...