शनिवार, 25 जनवरी 2020

इंटरनेट और कॉलिंग के साथ टीवी का मजा

बीएसएनएल की खास सर्विस, इंटरनेट और कॉलिंग के साथ टीवी का मजा



बीएसएनएल ने एयर फाइबर नाम से एक नई सर्विस लॉन्च की है। इसमें कंपनी इंटरनेट और कॉलिंग के साथ टीवी सर्विस भी ऑफर कर रही है। यह एक वायरलेस टेक्नॉलजी है जिसके जरिए कंपनी देश के ग्रामीण इलाकों को बेहतर इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ना चाहती है।
एजेंसी
नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल यूजर्स के लिए नई सर्विस लेकर आई है। भारत एयर फाइबर नाम से लॉन्च की गई इस सर्विस के जरिए कंपनी ग्रामीण इलाकों में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देने वाली है। इसमें यूजर्स को टीवी, ब्रॉडबैंड और कॉलिंग ऑफर की जाएगी। बीएसएनएल की यह सर्विस सुनने में फाइबर-टू-द-होम जैसी ही लगती है, लेकिन इसमें काफी फर्क है। भारत फाइबर सर्विस में जहां वायर्ड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ भारत एयर फाइबर सर्विस वायरलेस है। 
बीएसएनएल अपनी इस नई सर्विस के साथ यूजर्स को ट्रिपल प्ले प्लान ऑफर कर रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि यूजर्स को एयर फाइबर कनेक्शन के साथ कॉलिंग और इंटरनेट के अलावा टीवी सर्विस भी मिलेगी। टीवी कॉन्टेंट देने के लिए बीएसएनएल ने यूप्प टीवी से पार्टनरशिप की है।
बीएसएनएल के डायरेक्टर विवेक बांजल ने कहा कि शुरुआती दौर में हमने ग्रामीण इलाकों में फ्री स्पेक्ट्रम बैंड में एयरवेव्स पर भारत एयर फाइबर को लॉन्च किया है क्योंकि यहां कोई इंटरफियरेंस नहीं होता। इससे पता चलता है कि भारत फाइबर सर्विस को बिना लाइसेंस वाले स्पेक्ट्रम पर पेश किया गया है। बिना लाइसेंस वाले स्पेक्ट्रम में इंटरफियरेंस कम होता है और इससे यूजर्स को बेहतर रीले क्वॉलिटी मिलती है। यही कारण है कि कंपनी शुरुआत में इन एयरवेव्स को कम डिस्टरबेंस वाले इलाकों में उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके साथ ही बीएसएनएल इस सर्विस को चालू करने और कॉल-सेंटर सर्विस देने के लिए लाइन-ऑफ-साइट एयरवेव्स का इस्तेमाल करेगी। ग्रामीण इलाकों में आवाज पैदा करने वाले डिवाइस जैसे वाई-फाई राउटर, माइक्रोवेव अवन इत्यादि की कमी के कारण भारत एयर फाइबर सर्विस यहां अच्छे से काम करेगी।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...