रविवार, 5 जनवरी 2020

मैड के सदस्यों ने रैफल होम में बिताया समय

मैड के सदस्यों ने रैफल होम में बिताया समय



संवाददाता
देहरादून। छात्रों के संगठन मेकिंग ए ड़िफरेंस बाई बींग द ड़िफरेंस (मैड)  के सदस्रूों ने इस हफ्ते रैफल होम के बच्चों के साथ अपना समय व्यतीत किया। आमतौर पर शहर में सफाई एवं जागरूकता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि चलाने वाले इन युवाओं ने इस बार अलग करने की ठानी। 
अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के लिए छात्रों ने रैफल होम प्रशासन से अनुमति लेकर बच्चों के लिए ड्रॉयिंग व पेंटिंग कॉम्पीटिशन कराया। शहर भर के विभिन्न स्कूलों व कालेजों के करीब 30 छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। छात्र पहले ऐस्ले हॉल के निकट एकत्रित हुए और फिर वहां से रैफल होम गए। छात्रों ने रैफल होम में चित्रकला अभियान आयोजित किया और बच्चों को क्रिकेट इत्यादि खिलाया। बच्चों को झूला झूलते व खिलखिलाते देख सदस्यों को बहुत खुशी मिली। 
इस कार्यक्रम को रैफल होम के केयरटेकर ने पूरा समर्थन दिया और बताया कि बच्चे इन कार्यक्रमों से बहुत खुश थे। आमतौर पर लोग यहां केवलदान देने की भावना से आते हैं परन्तु मैड यहां लगभग एक दर्जन कार्यक्रम चला चुका  है क्योंकि इन युवाओं का मानना है कि इन लोगों को हमारी खोखली सहानुभूति से ज्यादा हमारे साथ की जरूरत है। 



बच्चों के साथ तीन घंटे व्यतीत करने के पश्चात मैड के युवा छात्रों ने अपने जेब खर्चे से खरीद कर बच्चों में चॉकलेट बांटी व कार्यक्रम का अंत किया। 
इस अभियान में गायत्री, सम्मानिका रावत, सरयू, सारंग, अंशु यादव, कनिका, उन्नती, प्रदीप डोभाल, इन्दर बिष्ट, आदि शामिल रहे।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...