शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

आधार कार्डधारक 10 मिनट में पा सकते हैं पेन कार्ड

आधार कार्डधारक 10 मिनट में पा सकते हैं पेन कार्ड



ऑनलाइन इंस्टेंट पेन कार्ड पाने की प्रक्रिया पूरी तरह फ्री आसान और पेपरलेस है। इसमें किसी भी तरह का दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एजेंसी
नई दिल्ली। नया पेन कार्ड लेने के लिए अब दो पेज का एप्लीकेशन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है और ना ही इसके लिए कुछ दिनों तक इंतजार करने की जरूरत है। आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। इसमें अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो बिना किसी देरी के ऑनलाइन पेन कार्ड मुहैया करा दिया जाएगा। साथ ही इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।
इंस्टेंट ई-पेन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म में सिर्फ अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करने की आवश्यकता होगी। इसके बाद ई-केवाईसी प्रोसेस के लिए आपके लिंक्ड मोबाइल फोन नंबर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इसके बाद 10 मिनट में पीडीएफ फोरमेट में परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन जारी हो जाएगा। एक ई-पेन कार्ड भौतिक प्रति की अपेक्षा ज्यादा बेहतर होता है, लेकिन आप चाहें तो केवल 50 रुपये में रीप्रिंट का ऑर्डर देकर एक लेमिनेटेड पेन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन इंस्टेंट पेन कार्ड के लिए इस तरह  करें आवेदन
- सबसे पहले आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं और बाईं तरफ स्थित क्विक लिंक सेक्शन के इंस्टेंट पेन थ्रू आधार पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर गेट न्यू पैन पर क्लिक करें।
- नए पेन कार्ड के अलॉटमेंट के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा कोड डालें। अब आपके लिंक्ड मोबाइल फोन नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होगा।
- ओटीपी को दर्ज करें और आधार की जानकारी को वेलीडेट करें।
- आपके पास पेन कार्ड एप्लीकेशन के लिए आपकी ई-मेल आईडी को वेलीडेट करने का भी विकल्प होगा।
- अब आपके आधार नंबर का ई-केवाईसी डेटा यूआईडीएआई के साथ एक्सचेंज्ड होगा, जिसके बाद आपको इंस्टटेंट ई-पेन जारी हो जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में 10 मिनट से अधिक का समय नहीं लगेगा। 
- अब आप चैक स्टे्टस/डाउनलोड पैन पर आधार नंबर सबमिट करके पीडीएफ फोरमेट में अपना पेन डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आधार डेटाबेस के साथ आपकी ई-मेल आईडी रजिस्टर्ड है, तो आपके ई-मेल पर भी पीडीएफ फोरमेट में आपको पेन भेज दिया जाएगा।
ऑनलाइन इंस्टेंट पेन कार्ड पाने की यह प्रक्रिया पूरी तरह फ्री, आसान और पेपरलेस है। आपको इसमें पोर्टल पर किसी भी तरह का दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...