बेरोजगारों को रोजगार दिलाने को तहसील में दहाड़ा मोर्चा
संवाददाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में हजारों रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग को लेकर मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी, विकासनगर सौरभ असवाल को सौंपा।
नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश के भिन्न-भिन्न विभागों में हजारों पद रिक्त होने के बावजूद भी आज तक युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया, जबकि चुनाव के समय युवाओं से रोजगार के मामले में बड़े-बड़े वादे किए गए थे। प्रदेश में क, ख, ग श्रेणी के कई हजार पद रिक्त होने के बावजूद अब तक वर्तमान सरकार इन 03 सालों के कार्यकाल में मात्र दो-तीन हजार लोगों को ही रोजगार दे पाई, जबकि अधिकतर मामलों में पहले ही अधियाचन हो चुका था।
महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि प्रदेश में भिन्न-भिन्न विभागों में क, ख, ग श्रेणी के हजारों पद रिक्त चले आ रहे हैं, जिनमें अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शिक्षा विभाग में 6397, चिकित्सा महकमे में 4803, वन महकमें में 3079, गृह विभाग में 2074, सिंचाई विभाग में 1365, सहकारिता 214, सचिवालय प्रशासन 416, पशुपालन 947, समाज कल्याण 264, शहरी विकास विभाग में 157, औद्योगिक विकास 92, राजस्व में 405, कार्मिक विभाग 167 तथा ऊर्जा, ग्रामीण विकास, खाद्य आपूर्ति, सूचना, पेयजल, परिवहन, पंचायती राज, महिला कल्याण एवं बाल विकास, दुग्ध विकास, वित्त ,आबकारी, वाणिज्य कर आदि दर्जनों विभागों में हजारों पद रिक्त चले आ रहे हैं। कई पद पदोन्नति होने के उपरान्त रिक्त होंगे जिन पर सीधी भर्ती के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिल सकता है। प्रदेश के लाखों युवा रोजगार की आस में ओवरएज हो चुके हैं तथा कई कगार पर हैं। जिस अवधारणा एवं आशा को लेकर युवाओं ने राज्य का निर्माण कराया था, वह अवधारणाएं चूर-चूर हो गई है तथा बेरोजगार, परिवार के ताने सुन-सुन कर तिल-तिल मरने को मजबूर है।
तहसील घेराव में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, डाॅ0 ओ0पी0 पंवार, मौ0 असद, मौ0 गालिब, प्रवीण शर्मा पीन्नी, सुमन प्रधान, सोमदेश प्रेमी, सुशील भारद्वाज, रियासत अली, प्रदीप कुमार, अंकुर चैरसिया, विरेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, फराद आलम, मौ0 आसिफ, विक्रमपाल, मनोज चैहान, इसरार अहमद, गय्यूर, टीकाराम उनियाल, भीम सिंह बिष्ट, सन्दीप ध्यानी, रैहबर अली, किशन पासवान, अशोक डण्डरियाल, दिनेश राणा, गुरविन्दर सिंह, एम0 अन्सारी, जयकृत नेगी, भजन सिंह, आर0पी0 भट्ट, के0सी0 चन्देल, इदरीश, सचिन कुमार, मामराज, जयन्त चैहान, गजपाल रावत, के0पी0 सक्सेना, पारितोष सरकार, सचिन शर्मा, रवि भटनागर, इन्द्रेश प्रकाश आदि थे।
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020
बेरोजगारों को रोजगार दिलाने को तहसील में दहाड़ा मोर्चा
मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी
मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...
-
कोरोना की लड़ाई में मदद के लिए आगे आये पूर्व वायु सैनिक पीएम केयर्स फंड में जमा करवायी सवा लाख रूपये की धनराशि संवाददाता देहरादून। पूर्व वाय...
-
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...
-
तेल को बार-बार गर्म करना खतरनाक री-हीट करने से तेल में विषैले पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है प0नि0डेस्क देहरादून। तेल भारतीय पाक शैली का प्रम...