शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

भारत में लान्च हुआ शाओमी का इलेक्ट्रिक टूथब्रश

भारत में लान्च हुआ शाओमी का इलेक्ट्रिक टूथब्रश



इसे वाइट कलर वेरिएंट में लान्च किया गया है और ये आईपीएक्स7 वाटर रेजिस्टेंट है
एजेंसी
नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी शाओमी भारत में अपने स्मार्ट होम इकोसिस्टम के प्राडक्ट्स भारत में लान्च कर रही है। कंपनी ने भारत में इलैक्ट्रिक टूथब्रश टी-300 लान्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। 
शाओमी ने इसे माई क्राउड पफंडिंग के तहत पेश किया है। यानी यदि कंपनी को 1000 टूथब्रश के लिए फंडिंग मिलती है तो ही इसे खरीद पाएंगे। इसके लिए डिलिवरी 10 मार्च से शुरू होगी।
शाओमी ने दावा किया है कि इलैक्ट्रिक टूथब्रश टी-300 की बैटरी बैअकप 25 दिन का होगा। इसे वाइट कलर वेरिएंट में लान्च किया गया है और ये आईपीएक्स7 वाटर रेजिस्टेंट है। कंपनी ने कहा है कि इसमें दिया गया प्लास्टिक ब्रश हेड को स्टोर करने में आसानी होगी।
इस इलैक्ट्रिक टूथब्रश में क्नचवदज ज्लदमग ैजंबसमंद ब्रिस्टल्स दिए गए हैं और दावा किया गया है कि ये दांतों की सफाई बेहतर तरीके से करेंगे और प्लेक से बचाएंगे। इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश मे मैग्नेटिक लेविटेशन सोनिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 1 मिनट में 31000 बार वाइब्रेशन्स करता है। कंपनी ने कहा है कि ये दांतों की सपफाई के लिए काफी है। इसमें दो अलग अलग मोड्स मिलेंगे- डुअल प्रो ब्रश और इक्वी क्लीन आटो टाइमर।
शाओमी के इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश को चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए यूएसबी टाइप सी चार्जर की जरूरत होगी जो 5ॅ आउटपुट देता है। इसे नार्मल स्मार्टफोन चार्जर से भी चार्ज कर पाएंगे। 
इसका ब्रश हेड अलग से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि एक ब्रश हेड को आप चार महीनों तक लगातार यूज कर सकते हैं। इसके साथ कंपनी एक साल की वारंटी भी दे रही है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...