सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

बिना ब्लू टिक के जानें आपका मेसेज पढ़ा गया या नहीं

बिना ब्लू टिक के जानें आपका मेसेज पढ़ा गया या नहीं



प0नि0डेस्क
देहरादून। वाट्सऐप दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप है। इस मेसेजिंग ऐप आपका मेसेज पढ़ा गया है या नहीं ये जानने का सबसे आसान तरीका ब्लू टिक है। जिससे आपको मेसेज का जवाब मिले या नहीं पर आपको यह पता चल जाता है कि आपका मेसेज पढ़ लिया गया है। 
हालांकि वाट्सऐप ब्लू टिक को आपफ करने का भी आप्शन देता है। ऐसे में अगर किसी ने अपनी ब्लू टिक सेटिंग्स आफ कर रखी हैं तो मेसेज पढ़ा गया या नहीं यह सेंडर को पता नहीं चलता है। एक ट्रिक हैं जिससे आप रिसीवर की ब्लू टिक सेटिंग्स आफ होने पर भी यह पता लगा सकेंगे कि आपका मेसेज पढ़ा गया है या नहीं। 
इसके लिए सबसे पहले दूसरे व्यक्ति को वाइस मेसेज भेजें। अगर रिसीवर ने आपका वाइस मेसेज सुना है तो वाइस मेसेज पर ब्लू टिक होगा। यह ब्लू टिक तब भी दिखेगा अगर रिसीवर ने ब्लू टिक सेटिंग्स आफ कर रखी होंगी। इस तरह आप ब्लू टिक सेटिंग्स आपफ होने पर भी आपको पता चल जाएगा कि रिसीवर ने आपके मेसेज रीड किए हैं या नहीं। वाट्सऐप पर यह एक तरह की डिजाइन एरर है जो 2018 में सामने आई थी।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...