गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

इस  महीने आ सकता है एसबीआई कार्ड का आईपीओ 

इस  महीने आ सकता है एसबीआई कार्ड का आईपीओ 
6000 करोड़ रुपए के इस इश्यू के लिए सेबी से मंजूरी मिली



एजेंसी
मुंबई। एसबीआई कार्ड का आईपीओ इस महीने के आखिरी हफ्ते में आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है। एसबीआई कार्ड देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की सब्सिडियरी है। एसबीआई कार्ड के 55,000-60,000 करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर आईपीओ के जरिए 5,500-6,000 करोड़ रुपए जुटाए जा सकते हैं।
एसबीआई कार्ड के आईपीओ के लिए पिछले साल नवंबर में सेबी के पास आवेदन किया गया था। इसके तहत 13,05,26,798 शेयर बेचे जाएंगे। एसबीआई 3,72,93,371 शेयर और सीए रोवर होल्डिंग्स 9,32,33,427 शेयर बेचेगी। इनके अलावा 500 करोड़ रुपए के शेयरों का फ्रेश इश्यू भी शामिल होगा। एसबीआई कार्ड फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि को भविष्य की जरूरतों के लिए इस्तेमाल करेगी। एसबीआई कार्ड में एसबीआई (बैंक) की 74ः हिस्सेदारी है। बाकी 26 फीसदी शेयर सीए रोवर होल्डिंग्स के पास हैं।
एसबीआई कार्ड्स देश की दूसरी बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी है। इसका 18 फीसदी मार्केट शेयर है। 27 फीसदी शेयर के साथ एचडीएफसी कार्ड्स पहले नंबर पर है। पिछले तीन सालों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ने की सालाना दर 35.6 फीसदी रही है। इस दौरान क्रेडिट कार्ड के बकाया की दर 25.6 फीसदी रही।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...