बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

क्रेडिट कार्ड का करें बेहतर इस्तेमाल

क्रेडिट कार्ड का करें बेहतर इस्तेमाल



मान लीजिए आपका क्रेडिट कार्ड बिल हर महीने की 10 तारीख को आता है तो इसका अर्थ यह हुआ कि आपका नया महीना 11 तारीख से शुरू होगा और 10 तारीख तक चलेगा। इस दौरान आपकी ओर से की गई ट्रांजेक्शंस आपके बिल में दिखेंगी
प0नि0डेस्क
देहरादून। यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानना आपके लिए जरूरी हो सकता है। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड यूजर शॉपिंग करते हैं और बिल आने पर उसका मिनिमम बैलेंस या पूरी राशि चुका देते हैं। बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती। कई बार हम बिना प्लानिंग के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और जरूरत से ज्यादा बिल बन जाता है या फिर ओवरचार्जिंग होने लगती है। 
यदि आप क्रेडिट कार्ड के बिलिंग पीरियड के बारे में जानते हैं तो आपके लिए खर्चों की प्लानिंग करना आसान होगा। आपका बैंक आपको ईमेल या मेसेज पर क्रेडिट कार्ड का बिल 25 से 31 दिन के दौरान भेजता है। यदि आप इस बात को ध्यान में रखते हैं तो जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकेंगे और तारीख का ध्यान रखेंगे ताकि एक ही पीरियड में बड़ा बिल न आ सके। बिलिंग पीरियड का अर्थ उन दो तारीखों से है, जिनके दौरान की गई खरीददारी या खर्चों का बिल आपके पास आता है।
मान लीजिए आपका क्रेडिट कार्ड बिल हर महीने की 10 तारीख को आता है तो इसका अर्थ यह हुआ कि आपका नया महीना 11 तारीख से शुरू होगा और 10 तारीख तक चलेगा। इस दौरान आपकी ओर से की गई ट्रांजेक्शंस आपके बिल में दिखेंगी। इसमें शॉपिंग, नकद निकासी, पेमेंट और अन्य तमाम खर्चें शामिल होंगे। हालांकि अलग-अलग कार्ड का बिलिंग पीरियड भी अलग होता है। कई बार यह 27 दिन का होता है और कई बार 31 दिन इसका पीरियड होता है।
किसी एक बिलिंग पीरियड में यदि आप क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपका बिल अधिक आना स्वाभाविक है। असल समस्या तब शुरू होती है, जब आप फुल पेमेंट ही नहीं बल्कि मिनिमम पेमेंट करना भी मिस कर देते हैं। इस पर 1,000 रुपये तक की पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है। हालांकि मिनिमम पेमेंट से बचना चाहिए। इसकी वजह यह है कि एक बार मिनिमम पेमेंट कर देते हैं तो फिर बचा हुआ बैलेंस अगले बिल में आता है और उस पर भी इंटरेस्ट जारी रहता है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...