रविवार, 1 मार्च 2020

चाय बागान में मैड का सफाई एवं जागरूकता अभियान

चाय बागान में मैड का सफाई एवं जागरूकता अभियान



संवाददाता
देहरादून। मेकिंग ए डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) संस्था ने प्रेमनगर स्थित चाय बागान में एक सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया। सफाई अभियान से दो दिन पूर्व बीते मैड के सदस्यों ने चाय बागान का दौरा भी किया, जहां छात्रों ने देहरादून के चाय बागानों से सटे क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के घरों का दौरा किया। 
करीब दो दर्जन मैड स्वयंसेवक पहले एस्टली हॉल में इकट्ठे हुए और वहां से चाय बागानों के लिए रवाना हुए। जिन लोगों ने अभियान में भाग लेने में रुचि दिखाई थी, वह पहले से ही वहां मौजूद थे। उन्होंने मैड सदस्यों के साथ मिलकर चाय बागान का काफी हिस्सा साफ़ किया। न केवल स्थानीय लोग बल्कि क्षेत्र के पार्षद सहित राहगीरों ने भी स्वच्छता पर चल रहे इन प्रयासों की सराहना की और उनमें से कुछ ने इसमें भाग भी लिया।



इकट्ठे हुए कचरे में प्लास्टिक कैरी बैग, पैकेज्ड प्लास्टिक, रसोई का कचरा, और अन्य गैर-पुनर्नवीनीकरण कचरा शामिल थे। मैड सदस्यों ने एकत्रित कचरे को बायोडिग्रेडेबल व् नॉन-बायोडिग्रेडेबल के हिसाब से अलग भी किया साथ ही नागरिकों को वेस्ट सेग्रिगेशन के महत्त्व के बारे में भी समझाया।
गौरतलब है कि मैड एक जागरूक छात्रों का समूह है, जो करीब नौ वर्षों से रिस्पना सम्बन्धी मुद्दों पर कार्यरत है। इस अभियान में गायत्री, इन्दर, रफए, अभय, शिवम बडोनी, अंशु आदि मौजूद रहे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...