सोमवार, 23 मार्च 2020

डिजिलाकर से आधार की मदद से भी डाउनलोड कर पाएंगे यूएएन और पीपीओ

डिजिलाकर से आधार की मदद से भी डाउनलोड कर पाएंगे यूएएन और पीपीओ



एंप्लायी प्रविडेंट फंड आर्गनाइजेशन ईपीएपफओ ने ऐलान किया कि अब डिजिलाकर में भी यूनिवर्सल अकाउंट यूएएन नंबर और पेंशन पेंमेंट आर्डर पीपीओ रखे जा सकते हैं। जरूरत पड़ने में यहां से निकाल कर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
एजेंसी
नई दिल्ली। वेतनभोगी व्यक्ति के अकाउंट से हर महीने कुछ रुपये एंप्लायी प्रविडेंट फंड ईपीएफ अकाउंट में जमा होता है। ईपीएफ अकाउंट में कितनी रकम जमा है यह पता करने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यूपीएन की जरूरत होती है।
उसी तरह जो रिटायर होने वाले होते हैं उन्हें पेंशन पेमेंट आर्डर पीपीओ की जरूरत होती है। यह 12 अंकों का एक नंबर होता है। पीपीओ नंबर की जरूरत पेंशन पाने वालों को हर साल होती है जब उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है।
एंप्लायी प्रविडेंट फंड आर्गनाइजेशन ईपीएपफओ ने ऐलान किया कि पीपीओ और यूएएन नंबर अब सरकार के ई-लाकर सर्विस डिजिलाकर में भी उपलब्ध होंगे। इस सुविधा के शुरू होने से जब कभी इसकी जरूरत होगी, डिजिलाकर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
डिजिलाकर से यूपीएन/पीपीओ नंबर निकालने का तरीका-
पहले डिजिलाकर की वेबसाइट https://digilocker.gov.in/ पर जाएं। साइन इन पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर, आधार नंबर या यूजरनेम इंटर करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड किया जाएगा जो 10 मिनट के लिए वैलिड होता है।
ओटीपी डालने के बाद सिक्योरिटी पिन जो 6 डिजिट का होता है, उसे डालना है। पूरी तरह लागिन होने के बाद इश्यूड डाक्युमेंट पर क्लिक करना है। यहां गेट मोर आप्शन दिखाई देगा जहां क्लिक करना है।
यहां सेंट्रल गवर्नमेंट टैब दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है। यहां ईपीएफओ का आशन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है। यूएएन नंबर डालकर डाक्युमेंट हासिल किया जा सकता है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...