शुक्रवार, 27 मार्च 2020

कोविड-19 के खिलाफ जंग में शामिल हुआ सीड्स

कोविड-19 के खिलाफ जंग में शामिल हुआ सीड्स



सीड्स ने सात राज्यों में कोविड-19 के खिलाफ चलाया अभियान
संवाददाता
देहरादून। सीड्स ने भारत सरकार तथा उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और ओडिशा की राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक मदद पहुंचाने का काम शुरू किया है। समुदायों को सक्षम बनाने के काम में सक्रिय मानवतावादी संगठन सीड्स हर क्षेत्रा में इस महामारी के कारण शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और आर्थिक स्थितियों पर पड़ने वाले प्रभावों से निबटने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है। 
कोरोना वायरस बीमारी 2019 कोविड-19 के वैश्विक प्रकोप ने 195 से अधिक देशों को प्रभावित किया है। इस स्थिति में कल्याण कार्यों को भी धक्का लगा है। दिहाड़ी मजदूर अस्थाई तौर पर बेरोजगार हो गए हैं जबकि उनके पास बहुत कम बचत होती है और इस कारण वे अपने और अपने परिवार की बुनियादी जरूरतों को पूरा कर पाने में असमर्थ हैं। 
सीड्स सुविधाओं से बंचित तथा कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले तथा इस महामारी के फैलने के कारण आर्थिक तौर पर सबसे अधिक प्रभावित होने वाले लोगों खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों तथा अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्व है। 
इसके तहत निम्न बातों पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है- दिहाड़ी मजदूरों को वित्तीय सहायता और आवश्यक सेवाएं मुहैया कराया जाना। सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों के पूरक के तौर पर जिला प्रशासन की मदद करना। सुविधाओं से वंचित परिवारों, वृद्वाश्रमों और अनाथालयों में स्वच्छता किट और राशन की आपूर्ति। जहां आवश्यक हो, अस्थायी क्वेरेंटाइन केन्द्रों की स्थापना के लिए सरकार को सहायता।
सीड्स ने अपील की है कि उसके साथ हाथ मिलाएं क्योंकि आपका योगदान जीवन को बचाने में मददगार हो सकता है और इस गंभीर और संभावित घातक बीमारी को फैलाने में मदद कर सकता है। अभी सहयोग राशि दें और इसके लिए इस वेबसाइट http://www.seedsindia.org/covid19/  पर जाएं।
इस महामारी का मुकाबला एक साथ मिलकर किया जा सकता है और तभी यह सुनिश्चित हो सकता है कि सर्वाधिक कमजोर लोग भी सुरक्षित रह पाएं।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...