शनिवार, 28 मार्च 2020

लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खोलने का सुझाव

लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खोलने का सुझाव



ऋषि कपूर के मुताबिक शराब के चलते लोगों का लॉकडाउन के दौरान हो रहा तनाव कम हो जाएगा
एजेंसी
नई दिल्ली। ऋषि कपूर वैसे भी सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते हैं। इन दिनों कोरोना को लेकर उनके ट्वीट सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने शराब को लेकर एक ट्वीट किया है।
प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने जिस दिन से लॉकडाउन की घोषणा की है उस दिन से ऋषि कपूर ट्विटर पर काफी कुछ लिख रहे हैं। पहले उन्होंने लोगों की लापरवाही देखते हुए एमरजेंसी लागू करने के लिए लिखा था। अब उन्होंने सरकार को लाइसेंस वाली शराब की दुकानें शाम के वक्त खुलने का सुझाव दिया है।
अब उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि सरकार को किसी वक्त शाम को सारी लाइसेंसी शराब की दुकानें खोल देनी चाहिए। मुझे गलत मत समझिए। आदमी इस डिप्रेशन, अनिश्चितता के साथ घर पर बैठा रहेगा। पुलिस, डॉक्टर और नागरिकों को ये सब निकालने के लिए कुछ चाहिए। ब्लैक में तो बिक ही रहा है।
उन्होंने लिखा कि राज्य सरकारों को एक्साइज से पैसे कमाने रहते हैं। फ्रस्ट्रेशन से डिप्रेशन नहीं बढ़ना चाहिए। जैसे पी तो रहे हैं लीगलाइज कर दो कोई हिपोक्रिसी नहीं। इससे पहले ऋषि कपूर लोगों जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठे होने पर भड़के थे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...