मंगलवार, 3 मार्च 2020

मस्तिष्क के उपचार के लिए फ्लो डायवर्टर स्टेंट टेक्नोलाजी विकसित 

मस्तिष्क के उपचार के लिए फ्लो डायवर्टर स्टेंट टेक्नोलाजी विकसित 



एजेंसी
चैन्नई। श्री चित्रा थिरुनाल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलाजी एससीटीआईएमएसटी तिरुवंतपुरम की अनुसंधान टीम ने रक्त वाहिकाओं के धमनीविस्फार के उपचार के लिए एक अभिनव इंट्राक्रानियल फ्लो डायवर्टर स्टेंट विकसित किया है। यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है। यह जानवरों में स्थानांतरण और परीक्षण के बाद मानव परीक्षण के लिए भी तैयार है।


फ्लो डायवर्टरों  को जब एन्यूरिज्म से ग्रस्त मस्तिष्क की धमनी में तैनात किया जाता है तब यह एन्यूरिजम से रक्त का प्रभाव बदल देता है, इससे रक्त प्रवाह के दबाव से इसके टूटने की संभावना कम हो जाती है।


इंट्राक्रैनील एन्यूरिज्म एक स्थानीयकृत गुब्बारा है जो रक्त वाहिकाओं की दीवारों की आंतरिक मांसपेशियों के कमजोर पड़ने के कारण मस्तिष्क में धमनियों का उभार या फैलाव है। एन्यूरिजम के सहज टूटने से मस्तिष्क के चारों ओर रक्तस्राव हो सकता है जिसके परिणामस्वरूप होने वाली स्थिति को सबराचोनोइड हेमोरेज एसएएच कहा जाता है। सबराचोनोइड रक्तस्राव से पक्षाघात, कोमा या मृत्यु हो सकती है।
एन्यूरिज्म के सर्जिकल उपचार में खोपड़ी को खोलकर एन्यूरिज्म की गर्दन पर एक क्लिप लगाई जाती है ताकि रक्त प्रवाह के मार्ग को कट किया जा सके। मस्तिष्क के धमनी विस्तार के अल्पतम आक्रामक एंडोवसक्यूलर तीन गैर-सर्जिकल इलाज हैं। दो की प्रक्रियाओं में न्यूरिस्मल सेसिस प्लेटिनम क्वायल से भरा होता है अथवा गाढ़ापन लिए हुए उच्च तरल पालिमर का इस्तेमाल करते हुए इसे भरा जाता है, जो इसे ठोस बनाकर थैली को सील कर देता है। इन सभी तकनीकों की कुछ सीमाएं हैं।
एक अधिक आकर्षित तीसरा कम आक्रामक विकल्प फ्लो डायवर्टर  स्टैंट लगाना है ताकि धमनी विस्तार वाले क्षेत्र से रक्त धमनी बाहर-बाहर से निकल सके। फ्लो डायवर्टर धमनी के अनुसार लचीला और स्वीकार करने योग्य हो सकता है। साथ ही फ्लो डायवर्टर रक्त के प्रवाह पर लगातार जोर न देकर धमनी की दीवार को ठीक करता है। 



फ्लो डायवर्टर को जटिल आकार की रक्त वाहिनियों की दीवार पर बेहतर पकड़ के लिए तैयार किया गया है ताकि उपकरण के हटने का खतरा कम हो सके। इसका अनोखा डिजाइन इस स्टैंट को विकुंचन और तोड़ने से रोकता है, जब इसे टेढ़ी-मेढ़ी और जटिल आकार वाली रक्त वाहिनियों मे रखा जाता है। यहां तक कि 180 डिग्री झुकने से भी स्टैंट की पुटी बंद नहीं होती। तारों के हिस्से को एक्सरे में बेहतर तरीके से दिखाई देने के लिए रेडियो अपारदर्शक बनाया गया है।
सुपर इलास्टिक धातु नीटिनाल को नेशनल एयरो स्पेस लेबोरेट्रिज, बेंगलुरू सीएसआईआर-एनएएल से प्राप्त किया गया है। जब इस उपकरण को जगह पर तैनात किया गया, इसे उसके सिकोड़ी गई बंद स्थिति से छोड़ा गया। आयातित फ्लो डायवर्टर स्टैंट का मूल्य 7-8 लाख रूपये है और इसका निर्माण भारत में नहीं किया जाता। एससीटीआईएमएसटी और एनएएल की नीटिनाल से स्वदेशी टेक्नोलाजी उपलब्ध होने के साथ ही, एक सुस्थापित उद्योग काफी कम दाम में इसका निर्माण करने और बेचने में सक्षम होगा। उम्मीद है कि इस उपकरण को जल्दी ही उद्योग को सौंपा जाएगा और इसका व्यावसायिकरण करने से पहले पशुओं और मनुष्यों पर इसका परीक्षण किया जाएगा।  
एससीटीआईएमएसटी ने स्टैंट और आपूर्ति प्रणाली के लिए अलग-अलग पेटेंट दायर किए हैं। डा0 सुजेश श्रीधरन के नेतृत्व में टीम में मुरलीधरन सीवी, रमेश बाबू बायोमेडिकल टेक्नोलाजी विंग, एससीटीआईएमटीएस, डा0 जयदेवन ईआर, डा0 संतोष कुमार के इमेजिंग साइंसेज एंड इंटरवेंशनल रेडियोलाजी विभाग, अस्पताल विंग, एससीटीआईएमएसटी, राजीव ए, सुभाष कुमार, एमएस, अंकु श्रीकुमार, सुश्री एनजे झाना, श्रीहरि यू और सुश्री जीवी लीजी शामिल थे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...