बुधवार, 18 मार्च 2020

शराब से पीने की बजाय करें मसाज, मिलेगी समस्या से निजात

शराब से पीने की बजाय करें मसाज, मिलेगी समस्या से निजात



प0नि0डेस्क
देहरादून। आपने शराब पीने के नुकसान के बारे में ही सुना होगा लेकिन क्या आपने इससे होने वाले पफायदों के बारे में जानकारी है! ज्यादा शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है लेकिन इससे शरीर को मसाज देना फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे शरीर की सारी थकान पलभर में दूर हो सकती है।
जैसा कि जानते है कि पूरे दिन की थकान के बाद बदन दर्द से टूटने लगता हैं। ऐसे में पूरे शरीर की अल्कोहल से मसाज करें। ये न सिर्फ पलभर में बदन दर्द से राहत दिलाएगा बल्कि मांसपेशियों के दर्द से भी छुटकारा मिलेगा। शरीर में दर्द वाले हिस्से पर अल्कोहल से मसाज करें और एक घंटे बाद इसे धो लें।
अगर त्वचा या नाखूनों पर किसी तरह का फंगल इंफेक्शन हो गया है तो ऐसे में अल्कोहल बड़े काम आ सकता है। क्योंकि त्वचा व नाखूनों पर पनपने वाले किसी भी तरह के फंगस पर अल्कोहल बेहद असरदार है। काटन से इसे त्वचा और नाखून की त्वचा पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें।
अगर हल्की फुल्की खरोंच आ गई है या फिर त्वचा पर कोई घाव हो गया है तो इसे जल्दी ठीक करने के लिए घाव पर अल्कोहल लगाएं। घाव वाली जगह पर अल्कोहल को लगाने से यह एंटीबायोटिक का काम करेगा और घाव जल्दी भरने लगेगा।
अल्कोहल मसाज सिर्फ शरीर के लिए ही फायदेमंद नहीं है बल्कि यह बालों के लिए काफी कारगर है। बीयर से बालों में मसाज करने से बाल मुलायम और चमकदार होते हैं। शरीर और त्वचा में गर्माहट लाने के लिए भी अल्कोहल मसाज काफी कारगर साबित हो सकता है। अल्कोहल मसाज से शरीर और त्वचा दोनों में गर्माहट महसूस कर सकते हैं।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...