रविवार, 22 मार्च 2020

सुपर कंप्यूटर ने खोज निकाला कोरोना वायरस का तोड़!

सुपर कंप्यूटर ने खोज निकाला कोरोना वायरस का तोड़!



एजेंसी
न्यूयार्क। दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, ऐसे में विज्ञान ने एक उम्मीद की किरण दिखायी है। दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर ने ऐसे केमिकल्स की पहचान की है, जो कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सक्षम हैं। इन केमिकल्स की पहचान के बाद जानलेवा कोरोना की वैक्सीन का रास्ता खुल सकता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंससे लैस आईबीएम के सुपर कंप्घ्यूटर समिट ने ऐसे केमिकल्स की पहचान कर ली है जो कोरोना को रोकने में सक्षम है। संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रमुख टीवी चौनल सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षण के दौरान सुपर कंप्यूटर समिट ने हजारों टेस्ट किये। इसमें से 77 ऐसे रसायनों की पहचान की गई, जो कोरोना के वायरस को फैलने से रोकने में कारगर हैं। इनसे वैक्सीन बनाने में मदद मिल सकती है। 8,000 से अधिक कंपाउंड्स टेस्ट कर उन तत्वों की पहचान हुई है, जो इस वायरस से जुड़कर उसे इंसानी कोशिकाओं से जुड़ने से रोक सकते हैं।
इस खोज के बाद अब कोरोना के सबसे असरदार वैक्सीन का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। यह एक्सपेरिमेंट ओक रजि नैशनल लैबोरेटरी ने किया है। अब शोधकर्ताओं की टीम समिट पर दोबारा इन 77 रसायनों की जांच करेगी और कोरोना के खात्मे के लिए सबसे अच्छा मॉडल तैयार करेगी।
बताते चलें कि सुपर कंप्यूटर समिट को दुनिया की समस्याओं को सुलझाने के लिए ही तैयार किया गया है। अमेरिका के ऊर्जा विभाग ने वर्ष 2014 में समिट पर काम शुरू किया था। यह सुपर कंप्यूटर 200 पेटाफ्लॉप की गणना करने में सक्षम है। यह सबसे तेज लैपटॉप से 10 लाख गुना ज्यादा शक्तिशाली है।
मालूम हो कि चीन के वुहान से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण आज दुनिया के लगभग हर कोने में पहुंच चुका है। इस वायरस का तेजी से फैलता संक्रमण विश्व समुदाय के लिए गंभीर चिंता का सबब बन गया है। दुनियाभर में 2,76,714 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और 11,421 की मौत हो चुकी है। वहीं भारत भर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 275 है, जबकि 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।
भारत के लिए यह समय बेहद संवेदनशील है। दो सप्ताह तक हमने कोरोना को कंट्रोल में रखा है। तीसरे और चौथे सप्ताह में सबसे ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि दुनिया के सभी देशों में देखा गया है कि इसी समय कोरोना के विषाणु तेजी से फैलते हैं।
अगर भारत ने इस समय कोरोना को फैलने से रोक लिया, तो कोविड-19 पर यह बहुत बड़ी जीत मानी जाएगी। यदि आप भारत को जीतता हुआ देखना चाहते हैं तो सावधान रहें, सतर्क रहें और कोरोना का कोई भी लक्षण दिखे तो सीधे डॉक्टर से संपर्क करें।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...