मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

मदद के लिए आगे आये पूर्व वायु सैनिक

कोरोना की लड़ाई में मदद के लिए आगे आये पूर्व वायु सैनिक



पीएम केयर्स फंड में जमा करवायी सवा लाख रूपये की धनराशि


संवाददाता
देहरादून। पूर्व वायु सैनिक संगठन देहरादून कोरोना वायरस की लड़ाई में सहयोग देने के लिए सामने आया है। संगठन ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में अपने सदस्यों द्वारा एकत्रित की गई 1,25,000 रुपए की धनराशि जमा कराई है ताकि कोविड़-19 की लाड़ाई में सरकार को सहयोग दिया जा सके। 
पूर्व वायु सैनिक संगठन के अध्यक्ष चंद्र सिंह नेगी ने बताया है कि संगठन के सभी सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस के इस संकट के समय पूर्ण रूप से सरकार के साथ खड़े होने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने अपने अपने स्तर से वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने का प्रण लिया है। 
नेगी ने कहा कि संगठन के सभी सदस्य लाकडाउन से उत्पन्न समस्या की स्थिति को समझ रहे हैं तथा इसके निराकरण हेतु अपने अपने परिवार के सदस्यों को तथा अपने आस-पड़ोस को सचेत भी कर रहे है। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केयर्स फंड के लिए सहयोग देने हेतु संगठन के सदस्य स्वयं आगे आये और सभी ने यथासंभव योगदान दिया। उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्योंद्वारा एकत्रित की गई 1,25,000 रूपये की रकम को संगठन ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में जमा करवाया है।
इस पुनित कार्य में संगठन के उपाध्यक्ष टीवी कार्की, सचिव उत्तम बंदूनी एवं कोषाध्यक्ष आरके लिंगवाल आदि ने हिस्सा लिया।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...