शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

सीआईआई ने प्रदेश सरकार को सुझाव दिए

उद्योगों के राहत के लिए सीआईआई ने लिखा सीएम को पत्र
सीआईआई ने प्रदेश सरकार को सुझाव दिए



संवाददाता
देहरादून। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन के कठिन दौर में उद्योगों को राहत देने के लिए प्रदेश के सीएम को पत्र लिखकर लिखा है। सीआईआई की उत्तराखंड कोविड़ एक्शन टास्क फोर्स उद्योगों की समस्याओं एवं उनके समाधान के लिए राज्य सरकार के साथ बातचीत हेतु संबंधित सभी पक्षों से संपर्क में है। टास्क फोर्स अन्य राज्यों द्वारा किए जा रहे उपायों पर भी प्रदेश सरकार को अवगत करा रही है।
उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र में बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और उससे इसेक उबारने के लिए सीआईआई ने कम से कम एक साल के लिए इस क्षेत्र को राहत देने का सुझाव दिया है। इसके अलावा भी उसने सरकार को कई अहम सुझाव दिए है। 
सीआईआई द्वारा की गई सिफारिशों में कई सुझाव शामिल हैं। मसलन केंद्र सरकार के स्तर पर वैधानिक अनुपालन, जीएसटी और अग्रिम कर भुगतान को  बारह महीनों के लिए मोहलत और किसी भी आगामी लाइसेंस के लिए फीस हटाने/आतिथ्य और यात्रा उद्योग के लिए शराब के लिए नवीनीकरण/उत्पाद शुल्क में छूट, सभी कार्यशील पूंजी प्रिंसिपल, ऋण और ओवरड्राफ्ट पर ब्याज भुगतान पर छह से नौ महीने की मोहलत, कंपनियों को एनपीए के रूप में वर्गीकृत किए बिना।
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार सकल बैंक क्रेडिट की उद्योग-वार तैनाती जनवरी 2020 तक 45,000 करोड़ है। जब अन्य प्रमुख उद्योगों की तुलना में यह बहुत कम संख्या है, तो कुछ मामलों में एकल कंपनियों के ऋण जोखिम से भी कम है। इन दायित्वों के लिए एक अधिस्थगन, ब्याज दर में कमी और या लंबे समय तक पुनर्भुगतान की सहायता से पूरे उद्योग की सहायता/मुक्ति में मदद मिल सकती है।
व्यापार के पुनर्निर्माण के लिए लघु अवधि के ब्याज मुक्त या कम ब्याज वाले ऋण और सभी उद्योग क्षेत्रों के लिए तत्काल प्रसारण अर्थात होटल, ट्रैवल एजेंट (ऑनलाइन और ऑफलाइन), टूर ऑपरेटर और कोई अन्य सहायक संस्था जो टर्म लोन और कार्यशील पूंजी पर उद्योग का समर्थन कर रही है। इसके अलावा उद्योग के लिए मौजूदा ओवरड्राफ्ट सीमा को दोगुना किया जा सकता है और कर्मचारियों के बड़े पैमाने पर छंटनी से बचने के लिए तत्काल नकद राहत दी जा सकती है।
अगले 12 महीनों के लिए जीएसटी अवकाश और जीएसटी के तहत टीसीएस छूट, ओवरसीज टूर पैकेज की बिक्री पर टीसीएस की वापसी, रोजगार हानि को रोकने के लिए मनरेगा की तरह वित्तीय सहायता को पूरे यात्रा उद्योग तक बढ़ाया जाना चाहिए। सरकार के इस खाते पर न्यूनतम समर्थन व्यवसायों को छंटनी से बचने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा।
सीआईआई ने लंबित भुगतानों और प्रोत्साहनों/अनुदानों को सरकार के साथ जारी करने, लॉकडाउन के दौरान बिजली पर निर्धारित शुल्क में छूट, बिजली दरों में कटौती, पीक बिजली शुल्क पोस्ट लॉकडाउन की छूट, ईएसआईसी द्वारा लॉकडाउन के लिए श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान करने की अपील की है। बिलों की तारीखों को 6 महीने के लिए बढ़ाया जाना चाहिए, सभी वैधानिक अनुपालनों का स्वतः नवीनीकरण और एक वर्ष के लिए नवीकरण शुल्क में छूट।
सीआईआई उत्तराखंड राज्य परिषद के अध्यक्ष अशोक विंडलास ने कहा कि सीआईआई उत्तराखंड कोविड एक्शन टास्क फोर्स ने महामारी के इस समय के दौरान प्रभावित उद्योग के प्रमुख मुद्दों को ध्यान में रखते हुए सिफारिशों का एक सेट तैयार किया है और उसे सीएम के साथ साझा किया गया है। उनका कहना है कि भेजी गई सिफारिशों पर विचार करके प्रदेश सरकार द्वारा राहत पैकेज की उम्मीद हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रीय स्तर पर और राज्यों में सीआईआई सरकारों की मदद और सहयोग कर रहा है। सीआईआई ने उत्तराखंड में उद्योगों के लिए सरकार से एक विशेष राहत पैकेज के लिए अनुरोध किया है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...